नई दिल्ली। भारत के फोर व्हीलर सेक्टर में इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल का बोलबाला ज्यादा है। जिसमें एक सम बढ़कर दंबग कपंनियां अपने अलेक्ट्रीक व्हीकल्स को बाजार में उतारने में लगी हुई है। जिसमें Tata Motors और Mahindra & Mahindra के बीच हुंडई मोटर इंडिया और मारुति सुजुकी भी अपने वाहनों को पेश करने में लगी हुई है। लेकिन इस जंह में सभी को मात देकर हुंडई ने हाल में अपनी नई Hyundai Creta EV को उतारने का फैसला लिया है।

अभी Hyundai Creta EV का टीजर रिलीज ही हुआ था कि मारुति ने भी Maruti eVitara eBorn की झलक दिखाकर इसका तड़ाकेदार जवाब गिया है।

Maruti Suzuki ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर इस कार का टीजर लॉन्च करके इस कार की लॉन्चिंग डेट 17 जनवरी का भी खुलासा कर दिया है। जाने इस कार की खासियत के बारे मेंयय

Maruti eVitara की खासियत

मारुति सुजुकी के द्वारा पेश की जाने वाली Maruti eVitara इस कपंनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जो एक eBorn SUV है। इस कार में कपंनी ने बिल्ड क्वालिटी से लेकर फीचर्स काफी शानदार दिए है। इसमें कई नए एलीमेंट्स जोड़े गए हैं। इसमें आपको मल्टीपल ड्राइव मोड, नए तरह के हेडलैंप और टेललाइट के साथ-साथ सनरूफ का ऑप्शन भी मिलेगा।