Maruti Suzuki: इन दिनों एसयूवी गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. ज्यादातर सभी ग्राहक एसयूवी गाड़ियां लेना पसंद कर रहे हैं. हाल ही में हुए 2023 ऑटो एक्सपो में भी. कई सारी शानदार और बेहतरीन एसयूवी गाड़ियां पेश हुई.
अगर आप भी नई एसयूवी गाड़ी लेने का प्लान बना रहे हैं. तो बिना कंफ्यूज हुए मारुति सुजुकी की यह नई एसयूवी घर ले आइए. इस खबर में हम जिस एस यू वी की बात कर रहे हैं. वह मारुति सुजुकी की (Maruti Suzuki) की प्रीमियम एमपीवी मारुति एक्सएल 7 (Maruti XL7) कार है. इस कार में दमदार इंजन और कई सारे बेहतरीन और स्मार्ट फीचर्स आपको मिलने वाले हैं. भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी कि इस एसयूवी ने सबके पसीने निकाल कर रख दिए हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस मारुति सुजुकी एसयूवी में क्या-क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन आपको मिलने वाले हैं. साथ ही साथ इसमें मिलने वाले दमदार और पावरफुल इंजन के बारे में भी विस्तार से बताएंगे.
Maruti Suzuki XL7 Features
मारुति सुजुकी की नई एसयूवी कार में आपको. कई सारे बेहतरीन, शानदार, स्मार्ट और डिजिटल फीचर्स मिलने वाले हैं. इसमें आपको 7 इंच का डिसप्ले स्क्रीन दिया गया है. जो की Andorid और एप्पल दोनों पर वर्क करेगा. इसके अलावा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, सीट बेल्ट अलर्ट रिमाइंडर आदि जैसे तमाम फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे.
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें आपको ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा आदी जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है.
Maruti Suzuki XL7 Engine
इंजन की बात करें तो. इसमें आपको 1.5-लीटर वाला K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस इंजन की क्षमता 103 bhp है. इसकी पावर 138 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है.
New Maruti Suzuki XL7 Price
आपको बता दें, New Maruti Suzuki XL7 को कंपनी द्वारा दो अलग अलग वेरिएंट में पेश किया गया है. पहला वेरिएंट Zeta. दूसरा वेरिएंट Alpha. पहले वेरिएंट zeta की कीमत की बात करें तो. इसकी कीमत 9.85 लाख रूपये है. ये इसकी एक्स शोरूम कीमत है. वहीं दूसरे वेरिएंट Alpha की कीमत 10.36 लाख रूपये है. ये कीमत भी इसकी एक्स शोरूम कीमत है.