Royal Enfield Himalayan 452: बाइक तो कई सारे है लेकिन अभी हाल ही में तहलका मचाने आ रहा है royal-enfield-himalayan-452 . इसकी डिमांड काफी ज्यादा है. लोग इस बाइक को बहुत पसंद करते हैं. इस बाइक में आपको कई सारे फीचर्स मिलते है. चलिए आपको इस बाइक के कीमत के बारे में बताते है.

इंजन

आपकी जानकरी के लिए बता दे आपको इस बाइक में 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. असल में आपको यह 4 Valves दिए गए है.असल में यह बाइक इंजन 8000 rpm पर 40.02 पीएस की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 40 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. आपको दरअसल कंपनी ने इस बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिया है. यही नहीं इसके अलावा आपको इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. आपको इस नई हिमालयन में 17 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी दी गयी है. आपको इस बाइक के फ्रंट में 21 इंच का व्हील और रियर में 17 इंच का व्हील दी गयी है. असल में इसके अलावा आपको बाइक में स्विचेबल ABS यानी कि एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. असल में कंपनी ने इस बाइक डुअल चैनल ABS दिया है.

फीचर्स

बात अगर इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको इस में LED Headlamp दिए गए है. यही नहीं आपको इसमें इंटीग्रेटेड टर्न और टेल लैम्प दिया गया है. इस बाइक में आपको LED लाइट्स दिए गए हैं है. इन सब के अलावा आपको इस बाइक में USB टाइप सी चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है. आपको इसमें कई सारे राइड मोड्स दिए गए हैं. असल में आपको इस कंपनी ने बाइक में 4 इंच का राउंड TFT डिस्प्ले दिया गया है. आप चाहे तो इस बाइक को फोन से कनेक्टि भी कर सकते हैं.आपको इस इस बाइक में फुल मैप नेविगेशन और मीडिया कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. आपको इस बाइक में ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है जो 230 एमएम का ग्राउंट क्लीयरेंस है. आप चाहे तो इस बाइक में एडजस्टेबल स्प्लिट सीट दी गयी है.