नई दिल्ली। आध्यात्मिक साधु संतो की दुनिया में, बाबा राम देव से ज्यादा इन दिनों सद्गुरु का नाम काफी चर्चा में बना हुआ है। उन्होने अपने ज्ञान, शिक्षाओं और जीवन के अनूठे तरीके से अनगिनत व्यक्तियों को आंतरिक शांति और ज्ञान प्राप्त करने की प्रेरणा दी है। सद्गुरु एक अच्छे आध्यात्मिक गुरु होने के साथ ही मंहगी से मंहगी गाड़ियों पर सवारी करने के काफी शौकिन है।
मंहगी से मंहगी गाड़ियों की सवारी करना सद्गुरू को बेहद पसंद है। इस समय सदगुरू अपनी प्रीमियम स्पॉर्ट्स बाइक बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी के लिये चर्चा में बने हुए हैं। अभी हाल ही में इस बाइक को लॉच किया है। जिसके फीचर्स इतने दमदार है जिसे देख सदगुरू के दिल में भी यह बाइक को खऱीदने की चाहत समा गई है। आइए जानते है इसके फीचर्स के बारे में..
BMW R 1250 RT Price
बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी की कीमत के बारे में बात करे तो इस बाइक की शुरुआती कीमत 24.95 लाख रुपए एक्स-शोरूम है।
BMW R 1250 RT Engine
कंपनी ने इस शानदार रेसर बाइक में बीएमडब्ल्यू शिफ्टकॉम वैरिएबल इन्टेक कैमशिफ्ट कंट्रोल के साथ एयर/लिक्विड-कूल्ड इनलाइन-2 बॉक्सर इंजन दिया है। ये इंजन 7750rpm पर 136bhp की पावर के साथ 6250rpm पर 143Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक को हाई स्पीड देने के लिए 6-स्पीड का गियर बॉक्स दिया गया है।
BMW R 1250 RT Mileage
यदि इस बाइक के माइलेज को देखें तो कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 4.75 लीटर पेट्रोल में 100 किमी तक सफर कर सकती है। लॉन्ग राइड के लिए इस बाइक में कंपनी ने 25 लीटर का फ्यूल टैंक और 4 लीटर का रिजर्व टैंक दिया है।
BMW R 1250 RT वजन और टॉप स्पीड
बाइक बानाने वाली कंपनी का दावा है कि ये बाइक हाइयेस्ट 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा से बात कर सकती है। इस बाइक का वजन 279 किलो ग्राम है, और ये बाइक 505 किलो तक का वजन कैरी कर सकती है।