Keeway SR250 Bike: ये बात तो हम सब जानते है की हंगरी की टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Keeway ने ऑटो एक्सपो 2023 आखिरकार लॉन्च कर दिया है. इस बाइक का नाम Keeway SR250 .बात अगर इसके कीमत की करें तो इसकी कीमत है 1.49 लाख रुपये है।. आप जब इस बाइक को देखेंगे तो आपको साद तौर पर अंदाज़ा लग जाएगा की इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक से होने वाला है. इसKeeway SR250 बाइक में आपको क्लासिक थीम रेट्रो लुक मिलेगा, इसका इंजन भी धाकड़ है.
Keeway SR250 बाइक में मिलने वाले फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस बाइक में मल्टी-स्पोक व्हील्स तथा ब्लॉक पैटर्न टायर्स मिलते है. इसमें आपको कटे हुए फेंडर, फ्रंट फोर्क गेटर्स भी मिलते है. इस बाइक में आपको एक सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिब्ड पैटर्न सीट मिलती है. इतना ही नहीं आपको इस बाइक में आपको एक राउंड सिंगल-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिलते है. इस बैठक में आपको एलईडी लाइटिंग की सुविधा मिलती है.
Keeway SR250 बाइक का धांसू इंजन
बात अगर इस बाइक में कंपनी के द्वारा लगाए गए इंजन की करें तो आपको इसमें 250 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. ये सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन 7500rpm पर 16.08HP की पीक पॉवर को जेनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा ये इंजन 6500rpm पर 16 Nm टॉर्क जेनेरेट करता है, ये बाइक आपको ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी रेड और ग्लॉसी ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलते है.
जानिए कब शुरू होगी डिलीवरी
बता दे इस बारे में कंपनी का कहना है कि वो लोगों को इसके टेस्ट राइड का ऑफर दे रही है. इसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 तक शुरू हो जाएगी. कहा जा रहा है कि ये बाइक इंडियन मार्किट में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 तथा TVS रोनिन जैसी बाइकों को जबरदस्त टक्कर दे रही है.