नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी फिल्मों के साथ गाने में भी जमकर तहलका मचा रहे है। उनके हर एक ने सोशल मीडिया पर तेजी से वयरल हो जाते है। अब फागुन का महिने की शुरूआत होते ही होली का गाना रिलीज हो रहा है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, खेसारी और यामिनी सिंह का यह होली गाना ‘भगिनवा के फुआ’ आज ही रिलीज हुआ है, जो तेजी से वायरल हो रहा हैं. इसका टीजर पहले ही यूट्यूब पर धमाल मचा चुका है।

Khesari Lal Video

भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ने होली की शुरूआत होते ही कई फगवा गीत रिलीज किए है, जिसे दर्शक हाथों हाथ ले रहे हैं, अब खेसारी और यामिनी सिंह का एक और गाना ‘भगिनवा के फुआ’ आज ही रिलीज हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा खेसारी और यामिनी सिंह का ‘भगिनवा के फुआ’ के लेखक पवन पांडेय हैं और संगीत शुभम राज का है. संगीतकार शुभम तिवारी हैं, जबकि वीडियो बाय टीम संजू है।

#video | भगिनवा के फुआ | Bhaginwa Ke Fua | #Khesari Lal Yadav | #Neha Raj | #Bhojpuri Holi Gaana

आपको बता दें कि भोजपुरी के दबंग हीरो खेसारी लाल इन दिनों अपनी नई फिल्म संघर्ष-2 को लेकर भी काफी चर्चा में हैं. हालांकि फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है. इस ट्रेलर को अब तक 5 मिलीयन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।