KIA अपने एक से बढ़कर एक जबरदस्त मॉडल भारतीय बाजार में पेश करती हैं.यह टॉप सेल्लिंग SUV में से एक KIA सेल्टोस, और सॉनेट जैसे जबरदस्त मॉडल लेकर आई है. यह गाड़ी जॉइंट फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह 7 सीटर कार लग्जरी कारों में आती है.

यदि आप गाड़ी खरीदने का सोच रहे है और आपकी फैमिली बड़ी है. तों यह 7 सीटर कार एक अच्छा ऑप्शन है. आप इसे फाइनेंस भी करा सकते है.आप इसका पेट्रोल मॉडल ₹1 लाख देकर डाउन पेमेंट में घर ला सकते है.

इस बेहतरीन गाड़ी के 19 वेरिएंट की कीमत ₹9.60लाख से ₹17.70 लाख तक है.इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों ही विकल्प उपलब्ध है.यह मैनुअल और ऑटोमेटिक है. यह गाड़ी 21kmpl तक का दमदार माइलेज देती है.

कीमत

इसके एक्स शोरूम की कीमत ₹9.60 लाख है. और ऑन रोड की कीमत ₹10,72,363 है. इसे EMI पर 1 लाख की डाउन पेमेंट करके खरीद सकते है.आपको ₹9,72,363 का लोन 9.8% के ब्याज दर से मिलेगा. हार महीने ₹20,564 की किस्त देनी होंगी.