नई दिल्ली। Kia ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सिरोस को पेश कर दिया है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में Kia Syrosको हर चीज के मामले में Sonet से ऊपर रखा है। Kia Syros के लॉच होने के बाद अभी इसकी कीमत को कोई खुलासा नही किया है। लेकिन इसकी बुकिंग 3 जनवरी से शुरू हो गई है। लेकिन इसे खरीदने से पहले लोग इस बात को लेकर परेशान है कि Kia Syros vs Kia Sonet में से किस एसयूवी को खरीदना बेहतर है। तो हम बात कर रहे हैं दोनों की खासियत के बारे में..
Kia Syros vs Kia Sonet पावरट्रेन:
नई Kia Syros एसयूवी के इंजन के बारे में बात करे तो इसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। जिसके पेट्रोल ट्रिम में 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है।
वहीं, Kia Sonet में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें 1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प दिए गए हैं। वहीं एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन भी मिलता है।
Kia Syros vs Kia Sonet: फीचर्स
Kia Syros के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, फ्लश-टाइप डोर हैंडल और 17-इंच के एलॉय व्हील के साथ इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट (12.3 इंच), ड्राइवर डिस्प्ले (12.3 इंच) और HVAC कंट्रोल के लिए टचस्क्रीन पैनल (5 इंच) इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे फीचर्स दिए गए है।
Kia Sonet के फीचर्स को देखे तो इसमें सिंगल-पैन सनरूफ, पुल-टाइप हैंडल और 16-इंच के एलॉय व्हील के LED टेल-लाइट्स और ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और रूफ रेल्स जैसे फीचर्स दिए हैं।
दोनों के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हिल-स्टार्ट असिस्ट, थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), EBD के साथ ABS, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।