नई दिल्ली। भारत के टूव्हीलर मार्केट में बजाज, हीरों, यामहा, जैसी कपंनियों की बाइक्स अपने दमदार फीचर्स के साथ शानदार माईलेज के लिए पहचान जाती है। जिसके चलते लोग इन कपंनियों के वाहन को खरीदना ज्यादा पसंद करते है अब लोगों को बढ़ती पसंद को देखते हुए KTM इंडिया ने भारत में अपनी अपडेटेड 200 ड्यूक (Duke) को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में कपंनी ने कई शानदार फीचर्स दिए है। यदि आप इस बिक को खरीदना चाहते है तो आइए जानते है इस बाइक की खासियत के बारे में..
KTM 200 Duke के फीचर्स
KTM 200 Duke के फीचर्स के बारे में बात करें तो नए 5-इंच TFT स्क्रीन के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्विचेबल एबीएस, अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसके हार्डवेयर में USD फ्रंट फोर्क्स, एक मोनोशॉक, 17-इंच एलॉय व्हील और फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सेटअप मिलता है।
KTM 200 Duke का इंजन
KTM 200 Duke के इजंन के बारे में बात करें तो इसमें 2024 KTM 200 ड्यूक में 199.5cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 25bhp का पावर और 19.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में स्लिपर क्लच का बेनिफिट भी मिलता है।
KTM 200 Duke की कीमत
KTM 200 Duke की कीमत के बारे में बात करें तो इस अपडेट मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 2,03,412 रुपए है। जबकि पुराने मॉडल की कीमत 1.98 लाख रुपए थी। यानी अब इस नई KTM 200 की कीमत 5,000 रुपए ज्यादा है।