आपको बता दें की KTM INDIA अब अपने 390 वाले लाइनअप को 399सीसी इंजन में कन्वर्ट कर रही है। 390 Duke स ग्रुप में कंपनी की सबसे पहली बाइक थी। इसको भारत में लांच कर दिया गया है। हालांकि RC 390 तथा 390 एडवेंचर को भी नए इंजन में बदला जाना है। KTM ने अपने कुछ मॉडल्स को रिफ्रेश करने के लिए नए कलर ऑप्शन की पेशकश की है। आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी दे रहें हैं।

RC 390 के नए कलर ऑप्शन

आपको बता दें की इस बाइक को दो नए कलर ऑप्शन में बदला गया है। 2024 में इस बाइक को ग्लोबल रूप से अनवील किया गया है। इसको भारत-स्पेक मॉडल के तौर पर भी पेश किया जा सकता है। RC 390 में नए कलर ऑप्शन का ही बदलाव किया गया है अर्थात इसमें अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इसके नए कलर ऑप्शन में अब ऑरेंज, व्हाइट कलर, बेस ब्लू शेड तथा व्हाइट कलर में RC का स्टिकर शामिल किया। जब की दूसरे कलर में RC 390 के अगले आधी भाग को चमकीले ऑरेंज कलर से ढका गया है तथा इसके अगले आधे भाग में ब्लैक बॉडी पैनल दिए गए हैं। जिनको नारंगी कलर के सबफ्रेम द्वारा उभारा गया है।

स्प्लिट-स्टील ट्रेलिस फ्रेम

आपको बता दें की 2024 RC 390 को स्प्लिट-स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर रखा गया है। इसको 390 एडवेंचर बाइक तथा 390 duke बाइक के साथ में देखा गया था। इसमें एलईडी हेड लाइट तथा टेल लाइट के साथ में इंटीग्रेटेड एलईडी ब्लिंकर, 2 स्टेप हाइड एडजेस्टमेंट फीचर्स के साथ में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

मिलेगा पुराना इंजन

आपको बता दें की RC 390 में अब तक 373.27, लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता रहा है। यह 4 वॉल्व पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 9000 आरपीएम पर 42 एचपी की अधिकतम पावर को जेनरेट करता है तथा 7000 आरपीएम पर 37 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को स्प्लिट तथा असिस्ट क्लिक के साथ में 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा है।