नई दिल्ली। लग्ज़री स्पोर्ट कार इस मंहगी कार को पाने की चाहत हर की रखता है। लेकिन महंगी होने के कारण लोगों का सपना धरा का धरा ही रह जाता है। लेकिन यदि किसी का सपना बिना किसी खर्च के हो जाए तो समझो भगवान ने उसे छप्पर फाड़कर अपनी खुशी जाहिर की है। ऐसा ही कुछ हुआ एक युवक के साथ जिसका सपना महज एक लॉटरी के चलते पूरा हो गया।
स्कॉटलैंड के फल्किर्क में रहने वाला एक 24 वर्षीय ग्रांट बर्नेट नाम के इस शख्स ने हाल ही में एक क्लिक प्रतियोगिता जीतकर करोड़ों की लग्ज़री Lamborghini Huracan स्पोर्ट कार अपने नाम कर ली थी। लेकिन इस कार को जीतने के महज कुछ हफ्तों बाद जो कुछ भी हुआ वो किसी भी कार लवर का दिल तोड़ देगा।
दरअसल, स्कॉटलैंड के रहने वाले ग्रांट बर्नेट ने लॉटरी का टिकट महज 99P (Pence) की रकम देकर खरीदा। लॉटरी कुलते ही उसकी किस्मत चमचमा उठी, क्योकि उनके हाथ करोड़ों की लग्ज़री Lamborghini Huracan स्पोर्ट कार उपहार के तौर पर दी गई। लेकिन बर्नेट अभी इस कार की ड्राइविंग मजा भी नहीं ले पाए थें कि, वो कार हाल ही में एक दुर्घटना में बुरी तरह क्रैश हो गई. बताया जा रहा है कि, यह कंपनी का पहला सुपरकार रैफल था, और इसने देश में कार के प्रति उत्साही लोगों के बीच बहुत ध्यान आकर्षित किया था>
#GrantBurnett devastated after winning a £160k #LamborghiniHuracan with a 99p draw ticket – only to crash it weeks later.
— Mr Pål Christiansen ????? (@TheNorskaPaul) February 27, 2023
He entered the Click Competition to win the 201mph supercar instead of the £100k cash alternative. I actually feel really sorry for him, tragic . . ?♂️ pic.twitter.com/q2W1zZSCrJ
ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बर्नेट को लॉटरी जीतने के बाद दो विकल्प मिले थें या तो वो Huracan LP स्पोर्ट कार ले सकते थें या फिर उनके पास 100,000 पाउंड (तकरीबन 9,995,371 रुपये, एक्सचेंज करने पर) में किसी एक का चुनने का मौका था. बर्नेट ने पहले ऑप्शन का चुनाव किया और अपने घर चमचमाी लग्ज़री Lamborghini Huracan स्पोर्ट कार लेकर आएं.
लॉटरी में कार जीतने के कुछ हफ्तों के बाद ही सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैलने लगी। तब बर्नेट ने इस मामले का खुलाला फेसबुक पर पोस्ट जरिए करते हुए लिखा कि, ऐसा कभी नहीं हुआ है. उनकी कार का एक्सीडेंट उनकी वजह से नहीं बल्कि एक गाय की टक्कर से हुआ. बर्नेट ने लिखा है कि, गाय ने कार को टक्कर मारी जिससे कार स्पिन हो गई और बैरियर सहित बाकी कारों से जा भिड़ी.
बहरहाल, ग्रांट बर्नेट इस हादसे में सुरक्षित रहें और उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. खैर मामला चाहे जो भी हो, लेकिन महज 12 डॉलर के बदले करोड़ों की लग्जरी कार का ऐसा हश्र होना किसी को भी आहत कर सकता है