नई दिल्ली। भारत के टू व्हीलर मार्केट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) लोगों का पहली पसंद रही है जिसकी मांग हमेशा से बनी रहती है। अब लोगों की बढ़ती पसंद को देखते हुए रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, बुलेट 350, हंटर 350 और हिमालय 450 जैसी मोटरसाइकिल को पेश करने के बाद 650cc की मोटरसाइकिल को उतारने की तैयारी में है। यदि आप इस कपंनी की बाइक को खरीदना चाहते है तो आइए जानते है रॉयल एनफील्ड 650cc मोटरसाइकिल के बारे में

Royal Enfield Bear 650

रॉयल एनफील्ड की 650cc वाली बाइक में पहला नाम Royal Enfield Bear 650 का आता है। हाल में ही अपने 650cc प्लेटफार्म पर बेस्ड पांचवी बाइक को रिवील किया है जिसका नाम बीयर 650 है। बता दें कि अपकमिंग रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बीयर 650 के फ्रंट में 19-इंच जबकि पीछे 17-इंच का व्हील लगा हुआ रहेगा। जबकि पावरट्रेन के तौर पर रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल में 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया जाएगा जो 56.5Nm का पीक टॉर्क और 47bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

Royal Enfield Classic 650  Features

रॉयल एनफील्ड की 650cc वाली बाइक में दूसरा नाम रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 का आता है। इसमें 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिलता है,जो 47.4bhp की अधिकतम पावर और 52.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

Royal Enfield Bullet 650 Features

रॉयल एनफील्ड की 650cc वाली बाइक में तीसरा नाम रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 का आता है जो 2025 में लॉन्च की जा सकती है। इसके इजंन के बारे में बात करें तो बुलेट 650 में 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिलेगा, जो 47.4bhp की अधिकतम पावर और 52.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में क्षमता रखता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।