SBI bank account holder’s: एसबीआई बैंक एक ऐसा बैंक है जिस पर लोग सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं. जी हाँ अगर आप का भी अकाउंट SBI में है तो आप इस खबर को सुनने के बाद ख़ुशी से नाचने लगेंगे. जी हाँ दरअसल मयह खबर इतनी बढ़ है ही. अभी हाल ही में एसबीआई बैंक द्वारा इस खबर को पेश किया गया है कि अब विदेश में रहने वाले भारतीय यानी कि एनआरआई लोग भी अपने सेविंग अकाउंट इस एसबीआई में आसानी से खुलवा सकते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो विदेश में रहते है तो यह खबर आपके लिए है.
आपकी जानकरी के लिए बता दे इस एनआरआई खाते और एन आर ओ खाते के लिए कई सारे लोग बार-बार एसबीआई बैंक से के इस बात के तहत अपील कर रहे थे. इसी को देखते हुए आख़िरकार SBI ने लोगों की इस बात को सुना और अब जाकर मंजूरी दे दी है. दरअसल यह लंबे समय बाद एसबीआई ने उनकी मांग को पूरा भी किया है. चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.
एसबीआई की डिजिटल सुविधा
बी ता दे एसबीआई ने अपने कस्टमर के लिए एक और बेहतरीन डिजिटल सुविधा शुरू कर दी है. इस सुविधा के तहतएन आर ओ बचत खाता खुलवाना अब एनआरआई लोगों के लिए SBI में आसान होगा. ये बात किसी से छुपी नहीं है कि एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है जो योनो एप की सहायता से अपने स्कीम डिजिटली लोगों तक पहुंचा रहा है.
वैसे भी एसबीआई देश का एकलौता सरकारी बैंक है. ऐसे में बैंक ने साफ-साफ इस बात की जानकारी दी है कि अब ग्राहकों को नए खाते खुलवाने के लिए भागदौड़ करने की आवश्यकता नहीं है. वो इस स्कीम की शुरुआत एसबीआई द्वारा मुख्य रूप से नए ग्राहकों के लिए की गई है जिनका अब खाता खुलवाना आसान भी हो जाएगा. बहुत लंबे समय से बार-बार एनआरआई ग्राहकों की आ रही मांग को देखते हुए एसबीआई ने इस फैसले को मंजूरी दे दी गयी है.