नई दिल्लीः LML: 80 और 90 के दशक में भारत में अपने वेस्पा (Vespa) स्कूटर के लिए मशहूर रही LML कंपनी एक फिर से धमाकेदार वापसी कर रही है। भी हाल में इस कपंनी ने अपनी बाइक लांच की थी जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया। इसके बाद LML कंपनी मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ उतरने वाली है। खबर तो यह भी है कि कंपनी एक नही बल्कि अपने तीन प्रोडक्ट को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनमें एमएमएल की इलेक्ट्रिक हाईपर हाइपरबाइक (HyperBike) बाइक के साथ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है। 90 के दशक की सबसे जानी मानी कंपनी एलएमएल के स्कूटर आज भी घरों में देखे जा सकते है।
120KM की देगी रेंज
इस हाइपरबाइक(HyperBike) के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि जर्मन प्रोडक्ट बेस्ड यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज में 120Km तक की रेज दे सकती है। एलएमएल कपंनी के द्वारा साल 2025 तक लगभग 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की योजना की जा रही है। कंपनी अगले तीन से पांच सालों के भीतर भारत के हर जिले में इसकी बिक्री का नेटवर्क स्थापित करने की तैयारी में हैं।
एलएमएल इलेक्ट्रिक के एमडी और सीईओ योगेश भाटिया का खुलासा
एलएमएल इलेक्ट्रिक के एमडी और सीईओ योगेश भाटिया ने कंपनी की योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि कि कपंनी जल्द ही 3 प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं जो अलग-अलग कैटेगरी के होंगे। हमारा पहला प्रोडक्ट एक इलेक्ट्रिक बाइक (साइकिल) है, जो यूरोपीय और अमेरिकी बाजार के लिए 2023 में जूव तक पेश किया जा सकता है। भारत और अन्य बाजारों के लिए 2023 की दूसरी छमाही में हमारे दूसरे और तीसरे उत्पाद लॉन्च किए जाएंगे.
योगेश भाटिया ने कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट के बारे में बताया कि पहले इलेक्ट्रिक बाइक (साइकिल) फिर एक हाईपर बाइक के बाद तीसरा प्रोडक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। उन्होंने बताया कि पहले इस प्रोडक्ट को पेश करने के लिए 350 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा, जिसमें ब्रांड का अधिग्रहण भी शामिल है। हाइपर बाइक एक ऐसी पेडल पावर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी जिसे पेट्रोल खत्म होने के बाद आसानी से पैडल मारकर चलाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि एल एम एन इलेक्ट्रिक अपनी खुद की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना करना चाहती है। इसके जरिए वह भारत और अन्य देशों में इसे फैलाने के लिए 400 से 500 करोड़ रुपए जुटाने की कोशिश की जा रही है।