काइनेटिक ग्रीन ने अपने मशहूर मोपेड के इलेक्ट्रिक वर्जन Kinetic E-Luna को बाजार में उतार दिया है। लंबे समय से Kinetic E-Luna को लेकर चर्चा की जा रही थी। बीती 26 जनवरी को काइनेटिक ने Kinetic E-Luna की आधिकारिक बुकिंग को शुरू कर दिया है। ख़ास बात यह है की इसको आप मात्र 500 रुपये में बुक कर सकते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो बता दें की कंपनी ने इसकी एक्सशोरूम कीमत 69990 रुपये तय की है।

नितिन गडकरी ने कहा

आपको बता दें काइनेटिक लूना को लांच करते समय वहां पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। उन्होंने इस मौके पर कहा “जिस समय लूना को भारत में लांच किया गया तो उस समय इसकी रनिंग कास्ट लगभग 30 से 35 पैसे थी लेकिन Kinetic E-Luna की कीमत मात्र 10 पैसे की है यानी यह मोपेड महज 10 रुपये के खर्च में 100 किमी का सफर तय कर सकेगा।”

आपको बता दें की काइनेटिक इंजीनियरिंग ने 1972 में भारत में लूना को लांच किया था। इसमें सिर्फ 50 सीसी का इंजन लगा था और यह देश की पहली मोपेड थी। इसको कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया था। बाद में 2000 के दशक की शुरुआत में इस मोपेड के उत्पादन के अंत तक इसको कई बार अपडेट किया गया था।

Kinetic E-Luna के फीचर्स

आपको बता दें की इस बार आपको Kinetic E-Luna में कई एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं। जिनके कारण आपका सफर काफी आसान हो जाएगा। आपको बता दें की इसमें स्टील चेसिस, हाई फोकल हेडलाइट, डिजिटल मीटर, साइड स्टैंड सेंसर, लार्ज कैरिंग स्पेस, साड़ी गार्ड, सेफ्टी लॉक, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, बैग हुक तथा ग्रैब रेल जैसे फीचर्स दिए जा रहें हैं। इसके अलावा इसमें आपको डिचेबल रियर सीट, टेलिस्कॉपिक फ्रंट सस्पेंशन, 16 इंच के व्हील, फ्रंट लैग गार्ड, USB चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा भी दी जा रही है।

Kinetic E-Luna का बैटरी पैक तथा रेंज

आपको बता दें कंपनी ने इसको 5 कलर वेरिएंट में पेश किया है। जिसके अंतर्गत आप ग्रीन, ब्लैक, रेड, येलो और ब्लू कलर ऑप्शन में इसको खरीद सकते हैं। जानकारी दे दें की ई-लूना आपको 110 किमी प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करती है। इसके लिए आपका प्रतिदिन का खर्च मात्र 9.6 रुपए ही आता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69,990 रुपए है।

इसकी रेंज की बात करें तो कंपनी 110 किलोमीटर इसके चलने का दावा करती है। इसकी बैटरी मात्र 4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। इसकी टॉप स्पीड 50 kmph है। इसमें आपको 2kwh की लिथियन ऑयन बैटरी मिलती है। इसमें आपको 1.2 kw की मोटर दी गई है। ई-लूना में 3 kwh का बैटरी पैक दिया जाता है। ई-लूना को फ्लिपकार्ट और अमेजन से आसानी से खरीद सकते हैं।