इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के मैदान पर तीसरी टी 20 मैच खेली गई। जिसमे तीसरी टी 20 मैच में भारत ने जीत अपने नाम दर्ज की। लेकिन तीसरी टी 20 के जीत के पीछे सबसे बड़ा हाथ बल्लेबाज तिलक वर्मा का रहा। तिलक वर्मा ने इस मैच में नाबाद 107 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 191 के करीब रहा है।
तिलक वर्मा जिस तरीके से क्रिकेट के मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलते है उसी प्रकार कार कलेक्शन में स्पीड कार उनकी पहली पसंद है। क्रिकेटर तिलक वर्मा के पास आज के दिन में तीन कार है। जो सडको पर स्पीड के लिए जानी जाती है। आइये तिलक वर्मा के कार कलेक्शन के बारे में जान लेते है।
तिलक वर्मा कार कलेक्शन
कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक तिलक वर्मा के पास तीन स्पीड कार है। जिसमे उनके पास BMW 7 सीरीज, मर्सिडीज बेंज S क्लास और हुंडई क्रेटा कार शामिल है। अगर बात की जाए इन तीनो कार की कीमत के बारे में तो इन तीनो ही कार की कीमत 3.40 करोड़ के करीब है। आइये इन कार के बारे में थोडा जान लेते है।
तिलक वर्मा कार कीमत
तिलक वर्मा के पास BMW 7 सीरीज की एक प्रीमियम कार है। जो महज 3.7 सेकेंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड लेती है। इस कार की कीमत 1.70 करोड़ के करीब है। इसके अलावा तिलक वर्मा के पास मर्सिडीज-बेंज S-क्लास कार है। इस कार में दो इंजन दिए जाते है। स्पीड के मामले में भी यह कार शानदार और जानदार मानी जाती है।
तिलक वर्मा के पास इन दोनों कार के अलावा हुंडई क्रेटा कार है। इस कार में 1.5 लिटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। जो 253 nm का टार्क और 160 bhp पॉवर जनरेट करती है। इस कार की कीमत भी लाखो में है। तिलक वर्मा की कार कलेक्शन देखते हुए यह माना जा सकता है उनको स्पीड कार पसंद है।