सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमे एक जादूगर जादू दिखाता नजर आ रहा हैं। जिसको देख हर कोई हैरान हो रहा हैं। इस वीडियो ने सबके होश उड़ा कर रख दिए हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं। एक जादूगर अपनी जादू से लड़की के सर को धर से अलग कर देता हैं। वही जब जब जिस दिशा में वो उसको बताता हैं। वो बिना सर की लड़की उस दिशा में टेबल को लेकर चली जाती हैं। जो देखने में काफी ज्यादा हैरान करने वाला हैं। इस जादू को देखने के लिए वहां काफी लोगों की भीड़ भी उमड़ी हुई हैं।

आपको बता दे जादूगर का ये जादू इंटरनेट पर तेजी से अब वायरल हो रहा हैं। जिसको देख लोग अपना आपा खो रहें हैं। हालांकि आप इस वीडियो को पूरा देखेंगे तो इसमें एक बहुत ही मजेदार ट्विस्ट भी छुपा हुआ हैं। जिसको देख आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी। जी हां दरअसल वायरल हो रहें विडियो को जब आप ध्यान से देखें तो इसमें सबसे पहले जादूगर ऐसा दिखता है की एक टेबल पर बिना सर के लड़की कमर से टंगी हुई हैं।

इसके साथ ही उसके वाइट रंग के स्कर्ट और लेग्स सबको देख रहें हैं। वही जब जब जैसे जादूगर उसको अपनी ओर रास्ता दिखता हैं। तभी वो लड़की टेबल लिए उसकी तरफ खींची चली जाती हैं। लेकिन तभी एक आदमी वहा आता है और टेबल से एक कपड़ा हटाता हैं। वही इसके बाद टेबल को अलग करके उसके से एक लड़के को निकालता हैं। जो की लड़की बनाकर अपने सर को छुपाकर जादूगर का साथ देता रीता हैं। ये सब देख की जादूगर लोगों को बेकुफ बना रहा हैं। वहा मौजूद लोग गुस्सा होकर उसके उपर प्लास्टिक बोतल और चपल जूतों की बरसात कर देते हैं। यहां देखें ये मजेदार वायरल वीडियो।