Mahindra Bolero : आज हम आपको बताते हैं भारत की सबसे फेमस गाड़ी के बारे में, जिसे हर कोई पसंद करता है, और हर कोई अपने घर ले जाना चाहता है. देशभर में अगर ऑटो सेक्टर की बात की जाए तो, फोर्थ पोजीशन पर महिंद्रा कार कंपनी आती है. अपनी लोकप्रियता और सेल्स के आंकड़ों में लगातार बढ़त को देखकर. अब महेंद्र ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए महिंद्र बोलरो पर किफायती ऑफर दे डाला है.
महिंद्रा बोलेरो जैसी बेहतरीन और धर्राटे काटने वाली गाड़ी को अब आप, मात्र 2 लाख में अपना बना सकते है. Mahindra Bolero यह एक ऐसी गाड़ी है, जिसमें जगह की बात की जाए तो आपको भरपूर जगह मिलती है. क्योंकि इसमें 7 सीटर सीट दी गई हैं, और अगर इसके फीचर्स की बात करें तो आपको काफी शानदार और धमाकेदार फिचर्स इसमें उपलब्ध मिलते है. चलिए इसके बारे में और जानते हैं और बताते हैं आपको इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में वो भी विस्तार से.
Mahindra Bolero features
अब इसके फिचर्स की बात करें तो, इसके अंदर कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. सबसे पहले इसमें फुल एचडी टच स्क्रीन आपको मिलती है, हाई-स्पीडिंग अलर्ट, फोन कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी का सपोर्ट, एयर बैग, सीट बेल्ट अलर्ट, सराउंड व्यू कैमरा आदि. जैसे फीचर मिलने वाले है.
Mahindra bolero Engine
अगर इसके इंजन की बात की जाए तो, इसमें आपको 1.5 लीटर वाला 3-सिलेंडर डीजल इंजन इसमें उपलब्ध मिलेगा. ये इंजन 3600 RPM पर 75 हॉर्सपावर देता है. जो की 1600 और 2200 RPM के बीच 210 Nm का आउटपुट देगा. बात इसके डीजल इंजन की करें तो, इसका डीजल इंजन लगभग 14 kmpl के माइलेज देने में सक्षम है.
Mahindra Bolero Price
इसकी कीमत की बात की जाए तो, इसकी कीमत हम आपको बताते हैं. महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.78 लाख रुपये से लेकर 10.79 लाख रुपये तक है. आप इस गाड़ी को तीन वेरिएंट में खरीद सकते हैं. पहला वेरिएंट B4 है. दूसरा वेरिएंट B6 है. तीसरा वेरिएंट B6 (O).
अगर आपके पास इस गाड़ी को खरीदने के लिए पूरा बजट नहीं है, या फिर आपको इतनी रकम एक साथ देने में दिक्कत हो रही है तो घबराइएगा मत क्योंकि कंपनी ने इसका भी इंतजाम किया है. अब आप इस गाड़ी को कुल 2.2 रुपये की डाउन पेमेंट देकर इसके मालिक बन सकते है.