नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी 5 डोर इलेक्ट्रिक थार (Mahindra Thar Electric) का नया वर्जन पेश कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार को काफी हल्की बॉडी कंस्ट्रक्शन और बड़ी बैट्री के साथ तैयार किया गया है। इस कार की लंबाई 2776 मिली मीटर से लेकर 2976 मिली मीटर के बीच रखे जाने की उम्मीद जताई जा रही है। यदि आप इस कार को खऱीदने के बारे में सोच रहे है तो जान लें इसकी खासियतों के साथ फीचर्स के बारे में..

इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉच होने की तिथि

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के अलावा महिंद्रा अपने चार नए वेरिंयट भी शामिल करने जा रही है। जिसमें XUV e8, XUV e9, BE 05 और BE 07 के नाम शामिल है। इसमें सबसे पहले Mahindra XUV e8 को लॉन्च करेगी जो XUV 700 का इलेक्ट्रिक वर्जन होने वाला है। इसे दिसंबर 2024 तक लांच किया जा सकता है। वही अप्रैल 2025में XUV e9, और अक्टूबर की महिने में BE 05, अप्रैल 2026 में BE 07 को लांच किया जाएगा।

Mahindra Thar Electric की खासियत

Mahindra Thar Electric की खासियतों को देखा जाए तो इसके टायरों के डायमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस को पहले के मुकाबले बढ़ाया गया है। नई थार इलेक्ट्रिक ऑफ रोड पर चलने वाली कार होगी। इसमें अप्रोच एंड डिपार्चर एंगल, रेपो रेट वॉटर वेंडिंग के साथ आने वाली है। इसका इंजन पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल होगा और इसके डिजाइन में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिलेगें।

Mahindra Thar Electric के फीचर्स

Mahindra Thar Electric के फीचर्स के बारे देखें तो इसमें, छोटी विंडस्क्रीन, दो स्क्वायर एलइडी डीआरएल, सिग्नेचर फ्लैट रूफ और बड़े पहिए दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ऑफ रोड टायर, रियर एलईडी टेल लैंप और रियर टेल गेट इंडिकेटर, स्पॉयलर व्हील भी देखने को मिलेगा। यह 4 व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी जिसके प्रत्येक एक्सेल में ड्यूल मोटर लगाया गया है।