Mahindra XUV800 Electric Car:

इलेक्ट्रिक कार किडिमॅंड जिस तरह से बढ़ रही है. उसको देख कर लग रहा है कि कुछ टाइम बाद शायद ही कोई पेट्रोल वाली गाड़ियां देखने को मिलने वाली है. जी हाँ अब गाड़ियां इलेक्ट्रिक वाली आ रही है ऐसे में महिंद्रा कंपनी कैसे शांत रह सकती है. अभी हाल ही में MAHINDRA, अपनी एक बहुत ही धांसू इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है. आपको इसमें फीचर ऐसे मिलेंगे जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ आज से पहले आप को ऐसा डिज़ाइन भी देखने को नहीं मिलेगा. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार

आपकी जानकारी के लिए बता दे महिंद्रा कंपनी अपनी नयी कार को लॉन्च करने के लिए तैयार है. हो सकता है आपको इस नयी कार में बो 7 और 9-सीट में आए. इतना ही नहीं ये कार व्हीलबेस के साथ ये 4400mm लंबी, 1795mm चौड़ी और 1812mm लंबी हो सकती है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है जिसे इंजन के साथ जोड़ा गया है.

बता दे महिंद्रा अपनी पहली XUV.e8 इलेक्ट्रिक कार को जल्द लॉन्च करने वाली है और दिसंबर 2024 तक भारत में बिक्रीहोनी शुरू हो सकती है. इस कार को XUV800 का नाम दिया जाएगा. ये गाड़ी INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी.