Maruti Alto: अगर आप भी गाड़ी खरीदने का सोच रहे है, तो अब मारुति अल्टो 800 का नया मॉडल बाजार में पेश होने जा रहा है. मारुति की गाड़ियां दमदार और मजबूत कहलाई जाती है. अगर आप भी जॉइंट फैमिली वाले है. तो, यह 6 सीटर गाड़ी आपके लिए जबरदस्त मॉडल होगा. जिससे कि आपकी पूरी फैमिली एक साथ कहीं भी ट्रेवल कर सकती है. यह 35 के एवरेज से 40 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है.
यह भी Video देखें: सुनीता बेबी का झिलमिल डांस वायरल, सपना चौधरी फैंस ने भी मुंह में दबाई उंगली
कार के लांच होने से पहले ही बुकिंग शुरू हो गई है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से टोकन खरीद सकते है. कहां जा रहा है कि, जून में मारुति के तीन वर्जन को लांच किया जा सकता था परंतु अब अल्टो का नया मॉडल साल के आखिरी में लांच किया जा सकता है.अगले साल नेक्स्ट जनरेशन swift आपको भारतीय सड़को पर नजर आ सकती है. अल्टो का नया मॉडल मौजूद अल्टो से काफी हल्का लंबा और ग्राउंड क्लीयरेंस होगा.
देखें Video: बीच सड़क Nirahua ने की एक्ट्रेस से जबरदस्ती, रोमांस का वीडियो हुआ वायरल
New Maruti Alto 800
क्रॉसओवर लुक देने के लिए इसमें फ्लेटर रूफलाइन मौजूद है.जिससे कि बॉक्स स्टार बरकरार रहेगा. नई अल्टो 2023 मॉडल में कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. जैसे, होनी कॉम्ब मैश पैटर्न के साथ , बड़े स्विफ्ट बैक, हेड लैंप, स्केलपटेड बंपर उपलब्ध है.