Best Selling Car In January 2024: नया साल का जनवरी का महीना सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 कारों की लिस्ट में 7 मॉडल मारुति सुजुकी की हैं. इसके साथ ही सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी मारुति सुजुकी बन गयी है. बात अगर इस मारुति सुजुकी बलेनो जनवरी 2024 में टॉप सेलिंग कार बन चुकी है. इस कार की कुल 19,630 यूनिट्स की बिक्री कर दी गयी है. असल बलेनो की बिक्री में 20% का उछाल रिकॉर्ड किया गया है. असल जनवरी 2023 में इसकी कुल 16,357 यूनिट्स की बिक्री गयी थी.
मारुति बलेनो नंबर 1
आपकी जानकारी के लिए बता दे बलेनो इससे पहले भी कई सारे अलग-अलग महीनों में टॉप सेलिंग कार रही है. इस गाड़ी ने साल 2023 के आखिरी महीने में यानी की दिसंबर में अचानक से ये जगह पोजिशन टाटा नेक्सन ने ले ली थी. इसी के बाद दिसंबर 2023 के टाटा नेक्सन टॉप सेलिंग कार बनकर सबके सामने आयी थी. उस सिचुएशन में मारुति बलेनो आठवें नंबर पर थी. लेकिन इसी बीच नए साल 2024 के पहले महीने में मारुति बलेनो टॉप सेलिंग कारों के चार्ट में वापस सबसे ऊपर पहुंच गई है.
मारुति बलेनो
दरअसल बलेनो प्रीमियम एक हैचबैक कार है. इस गाड़ी में पांच लोग बैठ सकते हैं. बात अगर कीमत की करें तो आपको ये बलेनो 6.66 लाख रुपये से शुरू होती है. वही इस गाड़ी के टॉप मॉडल की कीमत 9.88 लाख रुपये रखी गयी है. आपको इस बलेनो में चार ट्रिम वेरिएंट मिलते है. आपको इसमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा मिलते हैं. आपको इस गाड़ी में नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, ओपुलेंट रेड, लक्स बेज और पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन दिए गए हैं.
बलेनो में मिलने वाला इंजन
आपको इस बलेनो में सिर्फ एक ही इंजन का ऑप्शन मिलता है. आपको इस गाड़ी में एक सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है. आपको इस गाड़ी में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस इंजन में आपको 90 पीएस और 113 एनएम आउटपुट देने में सक्षम है. आपको इस सीएनजी पर ये आउटपुट घटकर 77.49 पीएस और 98.5 एनएम रहता है. आपको इस में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. आपको इस में पेट्रोल वेरिएंट्स में 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन भी दिया गया है.