नई दिल्ली: देश के ऑटोमोबाइल बाजार में Maruti कपंनी का दबदबा काफी देखने को मिलता है। क्योकि इस कपंनी की कारें परिवार के साथ चलने के लिए भरोसेमंद मानी जाती हैष जिनमें से मारूती की Alto 800 को लोगों ने काफी पसंद किया है जिसके चलते इसे घर घर में देखा जा सकता है। Alto 800 को खरीदने की सबसे बड़ी खासियत ये हर वर्ग के लोगं के बजट पर सटीक बैठती थी। लेकिन अब Maruti ने सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Alto 800 को बंद कर दिया है। ऐसे में Maruti कोे यूजर्स को बहुत बड़ा झटका लग गया है। किन्तु Maruti ने लोगों की पसंद को देखते हुए Alto 800 की जगह दमदार माइलेज देने वाली कार को उतारने का फैसला लिया है। आइये जानते है उसके बारे में डिटेल से…..
Alto K10 का Xtra Edition Model
Maruti ने Alto 800 को बंद करने के बाद उसकी जगह नई शानदारAlto K10 को मार्केट में उतारा है। इस नईAlto K10 का लुक स्पोर्टी और आकर्षक हो सकता है। इस नई कार में इसके इंजन के अलावा कई चीजों में काफी कुछ बदलाव किया गया है। अभी भीAlto K10 में 1.0 लीटर के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है।
Maruti Alto K10 Xtra Edition Model का लुक और डिज़ाइन
Maruti Alto K10 Xtra के Edition Model को देखे तो इसमें ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ ब्लैक-आउट स्किड प्लेट्स दी गई है, इसके साथ ही इसमें स्टील व्हील, ऑरेंज ORVMs, मस्कुलर बोनट, हैलोजन हेडलैम्प्स, हेक्सागोनल हनीकॉम्ब-मेश ग्रिल और बम्पर-माउंटेड फॉग लैंप्स दिए गए हैं. बाकी अन्य डिजाइन पहले मॉडल के समान ही है।
Maruti Alto K10 Xtra Edition Model का इंजन
Maruti Alto K10 Xtra Edition Model के धांसू इंजन की बात करे तो इसमें एक 1.0-लीटर K10C, पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ता है. यह इंजन 67hp और 89Nm का आउटपुट जेनरेट करने में क्षमता रखता है।
Maruti Alto K10 Xtra Edition Model के फीचर्स
Maruti Alto K10 Xtra Edition Model के फीचर्स कीो देखें तो इसमें एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7.0 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम,पावर विंडो,मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड डिज़ाइन, डुअल-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ड्यूल एयरबैग और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.।
Maruti Alto K10 Xtra Edition Model की कीमत
Maruti Alto K10 Xtra Edition Model की कीमत के बारे में बात करे तो इसकी रेगुलर मॉडल की शुरूआती कीमत 3.99 लाख रुपये तक हो सकती है।