नई दिल्ली। जब भी गाड़ी खरीदने की बात हो, तब मारुति सुजुकी का नाम सबसे पहले याद किया जाता है. ऐसे में जब आपकी फैमिली बड़ी हो. और मारुति ने 7 सीटर गाड़ी लॉन्च की हो. तो कहीं और का तो सोचा भी नहीं जाता. इको को आप फैमिली परपस और बाहर के परपस से भी इस्तेमाल कर सकते है.भारतीय बाजार में इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है.
जानिए Maruti Suzuki Eco की कीमत
5 seater = ₹4,63,200
7 seater = ₹4,92,200
5 seater AC = ₹4,99,200
5 seater AC, CNG = ₹ 5,94,200
इसमे 1196cc,4 सिलेंडर G 12 इंजन उपलब्ध है. साथ ही इसका इंजन 6000 RPM और ज्यादा 46किलोवाट, 3000RPM पर 85 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
जानिए माइलेज
इसके माइलेज की बात की जाए तो, इसका पेट्रोलियम मॉडल 16.11kmpl तक का माइलेज देता है.इसके CNG मॉडल की बात की जाए तो, यह 20.88कीमी प्रति किलो तक का माइलेज देगी.
जानिए खासियत
इसकी लम्बाई 3675 कीमी, 1475 तक की चौड़ाई, 1825 तक ऊचाई है. इसके वहीलबैस बात की जाए तो, यह2350mm है. इसका पेट्रोल टैंक 40 लीटर तक है.इसका वजन 1050किलो है.इसके सामने डिस्क ब्रेक उपलब्ध है.और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है.