नई दिल्ली। भारत में मारुति सुजुकी की कारे हर किसी की पहली पसंद रही है। इस कपनी की कारें अपने शानदार लुक के साथ बेस्ट परफार्मेंस के लिए जानी जाती है। जिसके बीच कपंनी ने लोगों की बढ़ती पसंद को देखते हुए S-प्रेसो को क बार फिर से अपडेट करके पेश किया है। जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। यदि आप इस कार का खरीदना चाहते है तो आईए जानते है इसके बारे में डिटेल्स से..
Maruti Suzuki S-Presso की खासियत
Maruti Suzuki S-Presso के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस कार को होटल द्वारा टूरिज्म ऑपरेशन के लिए एक बग्गी कार में मोडिफाई किया गया है। इसको इंडोनेशिया की होटल परिसर में मेहमानों और गणमान्य लोगों को लाने-ले जाने के लिए उपयोग में लाया जाता है।
Maruti Suzuki S-Presso की डिजाइन को देखे तो इसमें इसके रूफ को सभी पिलर एक्सटेंशन के साथ बनाया गया है, इसमें कोई डोर नहीं है। सीटें स्टॉक के समान की दिखती हैं और पीछे की तरफ एक कस्टम बास्केट है। इसमें कस्टम बम्पर प्रोटेक्टर लगा हुआ हैं। एस-प्रेसो को बग्गी में बदलने के बाद इसका लुक और अधिक आकर्षित लग रहा है।