Maruti Suzuki Jimny: एक बार फिर इंडियन मार्केट के ऑटो सेक्टर में लॉन्च होने वाली है. एक नई गाड़ी जिसे देखकर सबके पसीने छूटने वाले हैं. जी हां सही सुन रहे है आप लोग, मारुति सुजुकी ने फिर से अपनी बेहतरीन गाड़ी लॉन्च करने की सूची जारी करदी है. इस बार मारुति की इस गाड़ी ने, थार के भी पसीने छोड़ दिए है. यानी थार को भी पीछे छोड़ने वाली है, ये नई मारुति की गाड़ी.
इस खबर में जिस गाड़ी की हम बात कर रहे है. इसका नाम है मारुति सुजुकी जिम्नी. Maruti Suzuki Jimny आपको एकदम मस्त लुक में मिलने वाली है. जिसको देखकर हर कोई इस गाड़ी को अपना बनाना चाहेगा. मारुति सुजुकी जिम्नी ने लॉन्च होने से पहले ही अपनी स्टाइल और बेहतरीन लुक से, हर शहर से लेकर गांव तक में तहलका मचा दिया है.
लॉन्च होने से पहले ही लोग इसकी दीवाने हो चुके हैं. इस गाड़ी को लेकर लोग इतने उतावले है की, अभी से इसकी बुकिंग स्टार्ट हो गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चला है कि, सबसे ज्यादा बुकिंग होने वाली गाड़ियों में से ये एक गाड़ी मारुति सुजुकी जिम्नी है. इसके फीचर्स जानकर तो लोग इसके दीवाने ही हो जाएंगे. आइए आपको बताते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरे विस्तार से.
Maruti Suzuki Jimny Features
अगर मारूति Maruti Suzuki Jimny के फीचर्स के बात करें तो. इसमें अपको डिजीटल और स्मार्ट फिचर्स मिलने वाले है. जिसमे अपको 9 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन, म्यूजिक लाउड स्पीकर, 6 एयरबैग्स, रियल व्यू कैमरा. साथ ही साथ अपको कई सारे बेहतरीन फिचर्स अपको मिलने इसके मिलने वाले है.
Maruti Suzuki Jimny Engine
बात अगर इसमें मिलने वाले इंजन की करें तो. इस मारुति सुजुकी जिम्नी में आपको 1.5 लीटर का K series का 15B पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन idle start/stop फंक्शन के साथ मिलेगा. इस इंजन में आपको 104.8 पीएस और 134.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट मिलेगा.
Maruti Suzuki Jimny की कीमत
इसकी की बात करें तो. फिलहाल अभी कंफर्म नहीं है. इस गाड़ी की कीमत क्या होने वाली हैं. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है की, मारुति सुजुकी जिम्नी की शुरुआती कीमत 10 लाख से शुरू हो सकती है.