नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जान वाली कपंनियों में मारूती कारों का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन अब इनके बीच एमजी मोटर इंडिया कॉमेट ईवी के जरिये अपनी मौजूदगी का एहसास करा रही है। अब एमजी इंडियन की नई सेडान मार्केट में तहलका मचाने की तैयारी में है, जो MG 5 Sedan के नाम से पेश की जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने अबी इसके बारे में कोई खुलासा नहीं दिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि आगामी 20 मार्च तक एमजी 5 को बाजार में पेस किया जा सकता है।
MG 5 Sedan के फीचर्स
MG 5 Sedan के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस एसयूवी को कपंनी कई शानदार फीचर्स के साथ पेश कर सकती है जिसमें सामने की ओर बड़ी सी फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल, स्पोर्टी टेललाइट्स, 16 इंच के अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ समेत काई सारी खूबियां देखने को मिलेगी। इसके अलावा इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम , डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कंफर्टेबल सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमट कंट्रोल समेत सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।