MG ने अपनी Mini Electric Car को लांच कर दिया है हालांकि कंपनी ने इसको इंडोनेशिया ने लांच किया है तथा जल्दी ही इसको भारत में भी लांच किया जाना है।
कंपनी कई अन्य देशो में अपनी इस कार को वुलिंग एयर ईवी के नाम से बेच रही है। यदि आप इस कार खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इसके फीचर्स को जान लीजिये। यहां हम आपको सबसे पहले इसके फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहें हैं।
MG Mini Electric Car के फीचर्स
आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार को एयर ईवी के नाम से ही लांच करेगी। इस कार की लंबाई 2974 मिली मीटर, चौड़ाई 1505 मिली तथा ऊंचाई 1631 मिलीमीटर की है।
इसका व्हीलबेस 2010 मिलीमीटर का है। यह कार टाटा टोएगो इलेक्ट्रिक से भी छोटी होने वाली है। लेकिन यह कीमत में लगभग उसकी बराबरी करेगी। कई जानकार लोगों का मानना है की इसको 10 लाख रुपये की कीमत पर लांच किया जा सकता है।
माना जा रहा है कि इस कार में आपको 13 किलोवाट आवर और 26 किलोवाट आवर का बैटरी पैक दिया जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह कार 200 से 300 किमी तक की रेंज मुहैया कराएगी। इसमें लगा मोटर इसको 41 पीएस की पावर देता है। फिलहाल एमजी कंपनी अपनी ZS EV को 20 लाख रुपये में भारतीय बाजार में बेच रही है।