नई दिल्ली: दोस्तों यूँ तो मार्किट में कई सारे कार मौजूद है लेकिन अक्टूबर महीने में एक कार की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है। इस लिस्ट में टॉप 10 कार की लिस्ट जारी हुई है जिसमे एक कार ने बाजी मार ली है। इतना ही नही इस कार में SUV कार भी शामिल है। यहाँ पर सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कार में मारुति सुजुकी के 7 कार शामिल है।
मारुति आल्टो की हुई सबसे अच्छी बिक्री
आपकी जानकारी के लिए बता दे हमारे भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की बात करें तो Maruti Suzuki Alto की कुल 21,260 यूनिट बिकी, जो कि 22 फीसदी की सालाना बिक्री के साथ है। इतना ही इसके साथ साथ Maruti Suzuki WagonR उसके बाद रहा है इसकी कुल 17,945 यूनिट बीते अक्टूबर में बिकी है और 45 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ हुआ है।
वही इसके तीसरे नंबर पर Maruti Suzuki Swift है, जो पिछले महीने 17,231 यूनिट बिकी और यह 88 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ हुआ है। वही चौथी बेस्ट सेलिंग कार Maruti Suzuki Baleno है जिसकी कुल 17,149 यूनिट पिछले महीने बिकी है और ये 10 फीसदी की सालाना ग्रोथ हुई है। वही पांचवीं बेस्ट सेलिंग कार Tata Nexon रही, जिसकी कुल 13,767 यूनिट पिछले महीने बिकी और ये 36 पर्सेंट सालाना ग्रोथ के साथ रहा है।
इंजन और माइलेज
आपको इस Maruti Suzuki Alto में 1.0-लीटर K-Series डुअल-जेट, डुअल VVT इंजन द्वारा होता है। इसमें आपको 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड यूनिट 5,500 rpm पर 66 bhp का पावर और 3,500 rpm पर 89 Nm टॉर्क भी जेनरेट करता है।