नई दिल्लीकेंद्र में जबसे नरेंद्र मोदी की सरकार (Central Government) बनी है तब से सरकार ने आम लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई गईं हैं। सरकार की कोशिश है कि इन योजनाओं का समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों को भी लाभ मिल सके। केंद्र सरकार ने एक ऐसी ही योजना शुरू की है जिससे करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार ने एक ऐसी स्कीम शुरू की है जिसके माध्यम से रिटायरमेंट की उम्र में आपके खाते में हर महीने 5000 रुपये आने लगेंगे, चाहे आप नौकरीपेशा हों या फिर गैर नौकरीपेशा हों। ये रकम बुढ़ापे तक खाते में आती रहेगी। इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं, कि आप कैसे इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

डायरेक्ट खाते में आएगी पेंशन की रकम
केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) की शुरुआत की है, यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको रिटायरमेंट की उम्र में सम्मान जनक पेंशन मिलेगी। जो 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये तक पेंशन के रूप में हो सकती है।यह रकम सीधे अकाउंट में आएगी।

क्या है अटल पेंशन योजना?
अटल पेंशन योजना खासतौर पर बुढ़ापे को देखते हुए डिजाइन किया गया है। यह योजना भारत सरकार ने चलाई है, ताकि बुढ़ापे में जिंदगी आसानी से बिता सकें। इस योजना में निवेश करने के लिए छोटी सी रकम जमा कराना होगा। जो बाद में पेंशन फंड के रूप में आपको मिलेगा।

निवेश के लिए पात्रता
यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए न्यूनतम उम्र 18  वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 40 साल हो तो ऐसा व्यक्ति इस योजना में निवेश कर सकते हैं। 60 साल तक निवेश करने के बाद मिलेगी 5000 हजार रुपये की पेंशन, योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश रना अनिवार्य होगा।

5 हजार की पेशन पाने के लिए करना होगा ये काम
यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो 60 साल की उम्र तक हर महीने 1454 रुपये जमा करना अनिवार्य होंगा। 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर महीने 1000 से 5000 रुपये तक पेंसन मिलेंगा।

कहां खुलवा सकते है खाता
यदि आप अटल पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खुलवा कर हर महीने निवेश कर सकते हैं।