नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हॉट अभिनेत्रियो में से एक मानी जानी वाली मोनालिसा खूबसूरतू के साथ साथ शानदार अभिनय के लिए जानी जाती है। उन्होने इस इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी है। फिल्मों में अभिनय के दौरान उन्होनें कई बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है। जिसमें खेसारी लाल यादव के साथ उनकी जोड़ी सुपहिट साबित हुई है। इस जोड़ी का एक गाना काफी वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री खेसारी लाल यादव के साथ रोमांटिक मूड़ में नजर आ रही है।

खेसारी लाल के साथ मोनालिसा का यह रोंमाटिक गाना फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। जिसमें खेसारी मोनालिसा के साथ अंतरंग होते नजर आ रहे है। मोनालिसा का एक गाना यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है।

खाली बतिया के काम न चलिए

खेसारी और मोनालिसा के बीच रोमांस का यह गाना खाली बतिया से काम न चलिए में दोनों की केमेस्ट्री शानदार देखने को मिल रही है। दर्शक भी इस गाने में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि एक बार फिर से यह गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है।

तेरे नाम फिल्म का है गाना
बता दें कि खाली बतिया से काम न चलिए गाना भोजपुरी फिल्म ‘तेरे नाम’ का है, जोकि 2014 में रिलीज हुई थी। भले ही गाना पुराना हो चुका है लेकिन लोगों में जोश आज भी उतना ही नजर आ रहा है। यूट्यूब पर यह गाना धमाल मचा रहा है। गाने में मोनालिसा और खेसारी के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है। वहीं मोनालिसा अपनी बोल्ड अदाओं और डांस से खेसारी को दीवाना बना रही है। खेसारी और मोनालिसा की हॉट केमिस्ट्री के कारण ही ये गाना काफी हिट हो गया है। इस गाने को अब तक 9,717,711 लोग देख चुके हैं।