हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary ) के बाद इन दिनों हरियाणा की शान बनी मुस्कान बेबी(Muskan Baby) जिनके डांस ने सभी के दिलों को जीता हैं। हर कोई उनके अदा को देखकर फिसल जाता हैं। जब भी वो मंच पर आती हैं। अपने धमाकेदार ठुमकों से सबके होश उड़ा जाति हैं। उनके लटके झटकों ने सबको खूब दीवाना बनाया हुआ हैं।
उनके मंच पर आते ही वो अपने हुसन से सभी को दीवाना बना जाती हैं। इसी बीच उनका एक धांसू डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं। जिसमे वो मोनिका चौधरी संग स्टेज पर परफॉर्म करती देखी जा रही हैं। इन दोनों की केमिस्ट्री ने सबके दिलों को जीता हैं। हर कोई उनको देख बेताब हो जाता हैं। वही अब मुस्कान बेबी और मोनिका चौधरी (Monica Choudhary) का एक जुगलबंदी काफी पसंद किया जा रहा था।
वायरल हो रहे वीडियो में मुस्कान बेबी और मोनिका चौधरी एक हिंदी गाना “लैला मैं लैला” पर मंच के ऊपर जमकर रोमांस फरमाती देखी जा रही हैं। जिसको देखने के लिए लाखों से ज्यादा की भीड़ उमड़ी हुई हैं। हर कोई दोनो के डांस और मदहोश कर देने वाले अदाओं को देख बेताब हो रहा हैं। इनके डांस को देख सब अपना आपा खो रहें हैं। दोनों अपने धांसू डांस से सबके पसीने छुड़ा रहें हैं। यहां देखे ये वायरल डांस वीडियो।