दिग्गज चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी Volvo का एक बड़ा बयान सामने निकल कर आ रहा है। कंपनी का कहना है कि साल 2040 तक कंपनी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने जा रही है। जिसके बाद कंपनी की EV और हाइब्रिड कार्स ही चलेगी और लांच होगी।
आपको बता दे की फरवरी की शुरुआत में ही कंपनी के बेल्जियम के गेट में वोल्वो के प्लांट ने अपनी आखिरी डीजल से चलने वाली कार का आखिरी उत्पादन किया था। इसके बाद कंपनी ने पेट्रोल और डीजल से चलने वाले कारों के उत्पादन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।
2040 तक Volvo की सभी कार्य होगी इलेक्ट्रिक
कंपनी के 47 साल के इतिहास में यह एक बड़ा माइलस्टोन है बढ़ती इलेक्ट्रिक कर की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने यह बड़ा फैसला लिया है। ताकि दुनिया के क्लाइमेट पर भी असर न पड़े। यही कारण है कि कंपनी साल 2040 तक दावा करती है, कि कंपनी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार का ही निर्माण करेगी।
ग्लोबल इलेक्ट्रिक बाजार में Volvo की हिस्सेदारी
यदि बात करें ग्लोबल इलेक्ट्रिक बाजार की तो कंपनी की पकड़ इलेक्ट्रिक कारों में काफी कम है। परंतु साल 2019 में यूरोप में बेची गई ब्रांड की अधिकांश कारें डीजल पर रही है। जिस वजह से कंपनी की डीजल कार के ग्लोबल मार्केट में खूब पकड़ है।
आपको बता दे की कंपनी पिछले साल ही इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 70% की वृद्धि की है और यह दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वही ग्लोबल इलेक्ट्रिक बाजार में वोल्वो की हिस्सेदारी 34 फ़ीसदी की रफ्तार से वृद्धि हुई है जिस वजह से बहुत जल्द वोल्वो इलेक्ट्रिक सेगमेंट की पकड़ दुनिया भर में होगी।
वोल्वो का फ्यूचर
कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में वोल्वो का फ्यूचर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने वाला है। हालांकि वर्तमान समय में भी कंपनी के प्लगइन हाइब्रिड और माइल्ड हाइब्रिड मॉडल समेत कई इलेक्ट्रिक कर है जो दुनिया भर में खूब पसंद की जाती है। और आने वाला समय भी हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों का ही है। यही कारण है कि कंपनी नेय ह फैसला लिया है।