New Bike Rate – दोस्तों हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन ने मिलकर उन लोगों को एक झटका दिया है जिन्होंने X440 बाइक की खरीदी की थी। इसके पहले ही बाइक के बाजार में आने से, कंपनी ने इसकी कीमत को 10500 रुपये बढ़ा दिया है। यह बढ़त तीन वेरिएंट्स पर लागू होगी। वर्तमान में कंपनी ने केवल मोटरसाइकिल की बुकिंग लिए जा रही है और कंपनी ने बताया है कि अक्टूबर में यह मोटरसाइकिल बाजार में उपलब्ध होगी।
आप मोटरसाइकिल की खरीददारी के लिए कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर 5 हजार रुपये का टोकन अमाउंट जमा करके इसे बुक करवा सकते हैं। बढ़ी हुई कीमत 4 अगस्त से प्रभावी होगी, अर्थात् 3 अगस्त तक आप अगर बाइक की बुकिंग करवाते हैं, तो आपको पुरानी कीमत पर ही मिलेगी।
Must Read
- डुकाटी डायवेल V4 के भारत में लॉन्च होते ही मचा भौकाल, मिलेंगे लग्जरी फीचर्स
- Innova का गुरूर तोड़ने आ रही है नई Mahindra Bolero, है धाकड़ फीचर्स से लैस
जाने इस बाइक की कीमत – New Bike Rate
हार्ले डिविडसन एक्स 440 की 3 अगस्त तक कीमत एक्स शोरूम में 2.29 लाख रुपये है। इसके बाद, 4 अगस्त से यह कीमत एक्स शोरूम में 239500 रुपये हो जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने बताया कि हमने X440 को 2.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था, लेकिन कुछ कारणों के चलते अब हमें इसकी कीमत में इजाफा करना पड़ रहा है।
इस बाइक की डिमांड बहुत हाई
कंपनी के द्वारा जारी बयान में उल्लिखित है कि मोटरसाइकिल की ऊंची मांग है और कंपनी सितंबर महीने में मोटरसाइकिल के उत्पादन को राजस्थान के नीमराना स्थित फैक्ट्री में शुरू करेगी। कंपनी के अनुसार, बाइक की डिलिवरी अक्टूबर 2023 में उत्सवी सीजन से पहले आरंभ की जाएगी। इसके साथ ही, बाइक की डिलिवरी को बुकिंग के सीरियल क्रमांक के आधार पर किया जाएगा।
जाने इस बाइक की खासियत
कंपनी ने बाइक के इंजन से लेकर लुक्स तक पर काफी ध्यान दिया है। बाइक में 440 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिससे यह 27 बीएचपी की पावर उत्पन्न कर सकता है। इसके साथ ही, यह मैक्सिमम 38 एनएम के टॉर्क को प्रदान कर सकता है। बाइक में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है, जो इसे स्मूथ और शक्तिशाली बनाता है। इसके साथ ही, बाइक की सुरक्षा के लिए 320 मिमी फ्रंट रोटर और डुअल-चैनल एबीएस भी शामिल है।