नई दिल्ली: देश दुनिया के वाहन बाजार में फोर व्हीलर के साथ टू व्हीलर वाहनों की डीमांड काफी ज्यादा देखने को मिल रही हैष जिनके बीच कपंनियां भी अपने-अपने मॉडल में लगातार नया और एडवांस फीचर्स जोड़ने में लगी हुईं हैं। खबर है कि अब जल्द ही होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारत में गोल्डविंग टूर (2022 Goldwing Tour) मोटरसाइकिल लॉन्च कर रही है। जिसकी खासियतो के साथ कीमत को जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान। इस मोटरसाइकिल की कीमत 39.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी ने इसके लिए ऑटोमेटिव सेफ्टी सिस्टम मुहैया कराने वाली कंपनी Autoliv (ऑटोलिव) के साथ एक पार्टनरशिप की है। देखते हैं क्या है यह सिस्टम और ये कैसे काम करेगा।

New Honda Goldwing Tour  एक बड़ी और आरामदायक क्रूजर बाइक है. इसमें सबसे दमदार फीचर्स देखने को मिलेगें। इस बाइक में बैठते ही आपको और पीछे बैठने वाले को ठंडी हवा मिलेगी।

New Honda Goldwing Tour के फीचर्स

New Honda Goldwing Tour के फीचर्स की बात करे तो इसमें क्रूज कंट्रोल सिस्टमदिए जाने के साथ , थ्रॉटल बाय वायर – TBW, ऑडियो और नेविगेशन सिस्टम और स्मार्ट चाबी जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।  इसके साथ ही इसमें Android Auto, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, दो USB टाइप-C पोर्ट, इंस्ट्रूमेंट पैनल में नेविगेशन सिस्टम के साथ पर्ल डीप मड ग्रे, गनमेटल ब्लैक मेटैलिक और कैंडी अर्देंट रेड कलर दिया गया है।

Goldwing Tour बाइक के सेफ्टी फीचर्स

यह बाइक चार राइडर मोड पर चलती है। इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) टेक्नोलॉजी, डुअल कंबाइंड ब्रेक सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम-ABS, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट और एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिलेगें।

Honda Gold Wing Tour का इंजन

Honda Gold Wing Tour बाइक के इंजन बात करें तो 1833 सीसी लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक 24-वाल्व SOHC फ्लैट-6 इंजन दिया गया है। इसमें यह इंजन 5,500 आरपीएम पर 126 हॉर्स पावर और 4,500 आरपीएम पर 170 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।