नई दिल्ली:भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में हौंडा कंपनी अपनी खासियतों के चलते जानी जाती है। इसी के बीच कपंनी की एक और धमाकेदार बाइक को हौंडा SP 160 इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हौंडा SP मोटरसाइकिल 160cc इंजन के साथ अपने शानदार लुक से की बाइक को कड़ी टक्कर दे रही है|यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते है तो जान लें इसकी खासियत के साथ कीमत के बारे में..

HONDA SP 160 की कीमत के साथ फाइनेंस प्लान

हौंडा SP 160 बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी ऑन रॉड कीमत 1,39,031 रुपया है| इसमें फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है। जिसके तहत आप सबसे कम डाउन पेमेंट 12,315 देकर खरीद सकते है। इसके साथ ही इसमें प्रतिमाह 4,562 रुपए की किस्त भरनीपड़ेगी। लोन चुकाने की अवधि 36 महीने तक की होगी। इसमें बैंक का इंटरेस्ट रेट 10 का आएगा |

HONDA SP 160 Engine

Honda SP 160 बाइक के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें पावर देने के लिए 162.71cc का एयर कूल्ड इंजन आता है, जो सबसे ज्यादा 13.46 PS @ 7500 rpm की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस बाइक के इंजन को 5 गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया हैं।

HONDA SP 160 FEATURE

HONDA SP 160 के फीचर की बात करें तो इस बाइक में LED टेल लाइट , LED हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर , टेक्नोमीटर और डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल के साथ 12 लीटर की टंकी के साथ सिंगल टाइप सीट मिलती है| इतना ही नही राइटर की सुरक्षा के लिए इसमें आपको दो सस्पेंशन देखने मिलते हैं. आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की और मोनो शॉक सस्पेंशन देखने मिलता है

HONDA SP 160 mileage and speed

हौंडा SP 160 की माइलेज की बात करे तो यह बाइक 12 लीटर की टंकी के साथ 50 KMPH का माइलेज देने में सक्षम है, और इस बाइक की टॉप स्पीड 115 KMPH तक जाती है।