महिंद्रा कंपनी के वाहनों को भारत में काफी लंबे अर्से से इस्तेमाल किया जा रहा है। आज हम आपको महिंद्रा की एक ऐसी गाड़ी के बारे में बता रहें हैं। जिसको गांव से लेकर शहर तक सभी पसंद करते हैं। इसका नाम Mahindra Bolero SUV है। इसको कंपनी अब नए अपडेट्स के साथ में बाजार में उतार रही है।
आपको बता दें कि इस बार आपको इस गाड़ी में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिनके बारे में हमने नीचे बताया भी है। बताया यह भी जा रहा है कि इस बार कंपनी इस गाड़ी को नए लुक के साथ में बाजार में उतार रही है। इसका नया लुक बेहद आकर्षक होगा।
Mahindra Bolero SUV का नया लुक
ख़बरों के मुताबिक इस बार आपको इस गाड़ी में बूट स्पेस तथा सिटिंग स्पेस काफी ज्यादा मिलने वाला है। इसके लिमिटेड एडिशन मॉडल के एक्सटीरियर में आपको रूफ रेल, फॉग लैंस, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स तथा डीप सिल्वर शेड में स्पेयर व्हील कैप जैसी सुविधाएं दी जायेगी। इससे इस गाड़ी का लुक पहले से ज्यादा इम्प्रूव होगा।
Mahindra Bolero SUV के फीचर्स
बताया जा कि इस बार आपको इस गाड़ी में USB कनेक्टिविटी, मैनुअल एयर कंडिशनर, ABS के साथ EBD, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, स्पीड अलर्ट, Bluetooth म्यूजिक सिस्टम, कीलेस एंट्री, पावर स्टीयरिंग, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कंपनी आपको इस गाड़ी में 1.5-लीटर का तीन-सिलेंडर एमहॉक 75 डीजल इंजन प्रदान करेगी। यह इंजन 75 एचपी की अधिकतम पावर के साथ ही 210 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा गया है।
Mahindra Bolero SUV की कीमत
आपको बता दें कि गाड़ी को तीन वेरिएंट 3 ट्रिम स्तरों B4, B6 और B6 Opt में लांच किया है। इसकी कीमत 8.85 लाख रुपये से 9.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) के बीच बताई जा रही है। डुअल एयरबैग्स आने के कारण इस गाड़ी की कीमत में लगभग 16 हजार रुपये तक की वृद्धि हुई है।