वर्तमान समय में कारों को लेकर आम लोगों का नजरिया बदलने लगा है। कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य होने जा रहें हैं। जिससे न सिर्फ ड्राइवर बल्कि अन्य लोगों की सुरक्षा भी बढ़ जायेगी। इसी के तहत अब कार निर्माता कंपनियां भी अपनी कारों में बड़ा बदलाव करने जा रहीं हैं।

आपको बता दें कि 1 अक्टूबर से आपको 6 एयरबैग की सुविधा मिलने जा रही है। आपको यह सुविधा बजट कारों में भी मिलेगी। जिनमें से ऑल्टो के 10 (Alto K 10) भी एक है। आज हम आपको इसी कार के बारे में बता रहें हैं।

Maruti Alto K10 के फीचर्स

इसमें आपको 6 एयरबैग के साथ ही अब एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा इसमें चाइल्ड लॉक और स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स जैसे फीचर्स भी दिए जा रहें हैं।

इस कार में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर्स, डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले भी आपको दी जायेगी। इसके अलावा आपको पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, इंजन इंमोबिलाइजर जैसे कई फीचर्स भी मिलेंगे।

Maruti Alto K10 का इंजन तथा माइलेज

इस कार में आपको नैचुरली एस्पिरेटेड 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। इस कार सीएनजी वेरिएंट भी ऑफर किया जाता है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल पर ऑल्टो का माइलेज 24.9 किलोमीटर प्रति लीटर तथा सीएनजी पर कार का माइलेज 36 किलोमीटर प्रति किलो का होता है।

Maruti Alto K10 की कीमत

आपको बता दें कि इस कार का बेस मॉडल 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। वहीं टॉप मॉडल 5.96 लाख रुपये एक्‍स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। इसका सीएनजी मॉडल 5.96 लाख रुपये की एक्स शोरूम की कीमत पर उपलब्ध है।