New Maruti Car: कार चलाने वालों की पसंद-नापसंद और जरुरतों को देखते हुए तो बहुत सी कंपनियां कार लॉन्च करती हैं, लेकिन मारुति इस बार एक गजब का आइडिया लेकर आया है। मारुति इस बार कार चलाने वालों की नहीं बल्कि बाइक चलाने वालों के लिए कार लॉन्च करने की तैयारी में है। जी हां, मारुति इस कार को बाइक वालों की कार के रुप में प्रमोट कर रही है।
ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी का मानना है कि बाइक वालों के लिए एक कार की सबसे बड़ी टेंशन उसकी माइलेज होती है और इस लिए मारुति इस बार एक ऐसी कार लेकर आ रही है जो पेट्रोल सूंघकर चलती है। जी हां, इस कार की माइलेज इतनी जबरदस्त है कि कंपनी इसे ऐसे ही प्रमोट कर रही है। दोस्तों, हम जिस कार की बात कर रहे हैं उसका नाम है Maruti Suzuki Celerio।
इन्हे भी पढे –
- नॉन स्टॉप 10 घंटे बिना बिजली के चलेगा ये बल्ब, कीमत भी काफी कम
- सिर्फ 9000 रूपए में गदर मचा रहा Vivo का धाकड़ 5G Smartphone, सबसे सस्ता और मस्त लुक
New Maruti Car
इस कार की माइलेज के बारे में कहा ये जा रहा है कि इतना शानदार माइलेज तो इंडस्ट्री के किसी भी कार की नहीं है। ये कार पेट्रोल में 26 किलोमीटर की माइलेज देती है। यानी आप समझ सकते हैं कि ये कार हर एक किलोमीटर पर सिर्फ 4 रुपए का ही खर्च करेगी। इतना माइलेज तो सीएनजी कारों की है। कंपनी का कहना है कि इस कार के माइलेज को देखते हुए एक बाइक चलाने वाला शख्स भी थोड़े से पैसे जोड़कर इस कार को खरीद सकता है।
इस कार में 998cc के तीन सिलेंडर पेट्रोल वाला इंजन लगा हुआ है। इसमें 313 लीटर का बूट स्पेस भी लगा हुआ है। इस मॉडल में सभी बेसिक फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं इसमें ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए एयर बैग भी दिया गया है। इस कार के साइज की बात करें तो ये कार बाजार में मौजूदा ऑल्टो के10 से काफी बड़ी है। इसकी लंबाई 3695एमएम, चौड़ाई 1655 एमएम और ऊंचाई 1555 एमएम है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत
इस गाड़ी की एक्सशो रुम कीमत करीब साढ़े 5 लाख बताई जा रही है। इसके शुरुआती मॉडल की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 5.91 लाख रुपए है। इसलिए अगर आप चाहें तो आसान किश्तों में भी इस कार को घर ला सकते हैं।