Maruti Suzuki Swift 2023: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दामों के साथ देश में तेजी से फैल रहे प्रदूषण को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां अब अपने वाहनों में काफी कुछ बदलाव कर रही है। इसके ले वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन और सीएनजी वाहन की ओर ज्यादा रूख कर रही हैं। जिसमें मारुती सुजुकी ने भी अपनी पॉपुलर कार मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) के अपडेटेड वर्जन को बाजार में उतारने का फैसला ले लिया है।

मारुति सुजुकी ने इस साल अपनी शानदार फ्रॉन्क्स, जिम्नी और इनविक्टो जैसी 3 एसयूवी और एमपीवी लॉन्च की है और आने वाले महीनों में वो स्विफ्ट का नेक्स्ट जेनरेशन लाकर तहलका मचाने वाली है। इस नई स्विफ्ट बेहतर लुकके साथ लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही इसके ज्यादा फ्यूल एफिसिएंट होने की भी संभावना है।

चलिए, आपको बताते हैं कि नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट में किस तरह का बदलाव देखने को मिल सकता है।

Maruti swift का अपडेटेड वर्जन

मारुती सुजुकी जल्द ही अपनी सबसे पॉपुलर कारो के अपडेट करके मार्केट में उतारने को तैयार है। कंपनी अपनी नई मारुती स्विफ्ट में बदलाव करके उसमें बेहतरीन डिजाइन के साथ दमदार माइलेज दे रही है। इसके अलावा सका इंजन भी पहले से भी ज्यादा दमदार होगा। वहीं कंपनी इस कार में कई एडवांस फीचर्स भी जोड़ सकती है।

Maruti Swift का डिजाइन

कंपनी नई Maruti Swift को नए लुक के साथ पेश करने वाली है। नई Maruti Swift में आपको नए फ्रंट ग्रील, नए एलईडी एलिमेंट के साथ स्लिक हेडलैंप देखने को मिल सकता हैं। कंपनी इस कार के फ्रंट बम्पर के साथ भी बदलाव कर सकती है। इसी के साथ इसमें फॉग लैंप क्लस्टर्स के साथ ही नए सी-सेप्ड एयर स्प्लिटर देखने को मिल सकते हैं।

पॉवरफुल हाइब्रिड इंजन

कंपनी अपनी इस नई कार में पॉवरफुल हाइब्रिड इंजन देने वाली है। इसमें 1.2 लीटर इंजन और K12N ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 89bhp का अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। दमदार इंजन के चलते यह कार 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन्स के साथ पेश की जा सकती है। इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल गैयबॉक्स और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है।

वहीं फीचर्स की बात करें तो यह कार कई एडवांस फीचर्स से लैस हैं। इसमें आपको ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को मिल सकता है। सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें ADAS भी दिया जा सकता है।