Nissan Magnite: मार्केट के ऑटो सेक्टर में हर दिन लोगों की डिमांड बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में सभी लोग चाहते हैं की, उनको ऐसी गाड़ी मिले जो सिर्फ अच्छी ही ना हो, बल्कि उसके फीचर्स भी उसी की तरह काफी अच्छे हो. साथ ही साथ उसका इंजन भी बिल्कुल परफेक्ट हो. तीनों चीजों को ध्यान रखते हुए. अब एक ऑटो कंपनी ने लॉन्च की है. एक अपनी न्यू स्टनिंग एंड ब्यूटीफुल लुक्स में दिखने वाली एक नई गाड़ी. जिसको देखते ही लोग उसको तुरंत पसंद कर लेंगे. और खरीदने का मन बना लेंगे.

इस खबर में जिस कार की बता हम कर रहे है. इस गाड़ी का नाम है Nissan Magnite. यह गाड़ी आपको थोड़ी स्पोर्टी लुक में भी मिलने वाली है, क्योंकि इन चीजों के कॉम्बिनेशन के साथ इसमें स्पोर्टी लुक भी दिया गया है. जिससे इसका लुक और भी अट्रैक्टिव हो चुका है.
तो चलिए हम आपको बताते है इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बारे में विस्तार से.

Nissan Magnite Car features

इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो. इसमें आपको अनेक डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स मिलने वाले है. इस गाड़ी में डिस्प्ले स्क्रीन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 8 इंच टचस्क्रीन दिया है. साथ ही 7 इंच टीएफटी, वायरलेस Andorid ऑटो और एप्पल कारप्ले मोड, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि. जैसे तमाम फीचर्स दिए गए है.

Nissan Magnite Car Engine

ऑटो कंपनी Nissan Magnite में आपको 1.0 लीटर का, Natural Aspirated Petrol Manual इंजन मिलने वाला है. इस इंजन की पावर 72PS की अधिकतम पावर होगी. जो की 96Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाली है.

Nissan Magnite Price

Nissan Magnite गाड़ी की कीमत की अगर बात करें तो. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.65 लाख रुपये है. जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड इसकी कीमत 12.57 लाख रुपये है.