नई दिल्ली। मारुति सुजुकी कंपनी अपने फोर व्हीलर लग्जरी वाहनों के पेश किए जाने के साथ साथ यूनिक बाइक, स्कूटर बनाने के लिए भी जाना जाती है। इस कपंनी के वाहन किसी भी सेंगमेट के हो लोगों को बेहद पसंद आते है। क्योकि कपंनी अपने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखकर अपने वाहन मार्केट में तारती है। लोगों की बढ़ती पसंद को देखते हुए कंपनी ने ऐसा ही एक यूनिक और स्पोर्टी लुक का स्कूटर पेश किया है जिसका नाम New Suzuki Access 125 स्कूटर है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

New Suzuki Access 125 के स्मार्ट फीचर्स

New Suzuki Access 125 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको एलइडी हेडलैंप, एलइडी डीआरएल,एलईडी टेललैंप और डिजिटल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिल सकते हैं।

New Suzuki Access 125 का दमदार इंजन

New Suzuki Access 125 में मिलने वाले इंजन के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर में 125cc का पावरफुल इंजन दिया है जो 7 हॉर्स की पावर 6750 आरपीएम पर टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह स्कूटर 55 किलोमीटर प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज देने का दावा करती है।

New Suzuki Access 125 की कीमत

New Suzuki Access 125 की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत लगभग 97 हजार रूपये रखी है।