Noise ने भारत में सबसे शानदार साउंड वाले ईयरबड्स लॉच किए है। जिसका नाम Noise Buds VS106 हैं। मात्र 1 हजार की कीमत के साथ मिलने वाले इस नए किफायती TWS इयरफ़ोन में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी, के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलता है।

Noise Buds VS106 के कलर

Noise Buds VS106 को तीन कलर ऑप्शन जेट ब्लैक, स्काई ब्लू और क्लाउड वाइट कलर ऑप्‍शन के साथ मिलता है। इसे आप ऑनलाइन खरीद सकते है।

Noise Buds VS106 के फीचर्स

Noise Buds VS106 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये बड्स 50 घंटों तक का सपोर्ट करती हैं। इनमें 10mm की ड्राइवर यूनिट दी गई है और 40 मिली सेकंड तक का अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड देखने को मिलता है। नॉइज की हाइपरसिंक तकनीक को भी इससे जोड़ा गया है जिससे डिवाइस झट से ईयरबड्स के साथ कनेक्‍ट हो जाती है।

नॉइज ने Buds VS106 में 3 तरह के EQ मोड दिए हैं। दावा है कि इससे यूजर को शानदार अवाज सुनाने का काम करते है।  इसके अलावा इसमें क्‍वाड माइक भी दिया गया है, जो ENC को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसका उपयोग करने वालों को कॉल के दौरान बाहर की कोई भी अवाज सुनाई नही देती है।

नॉइज के ये ईयरबड्स में ऐसे सेफ्टी फीचर्स दिए है जो पानी के सम्पर्क में आने के बाद भी सुरक्षित रहते है। Noise Buds VS106 को तेजी से चार्ज किया जा सकता है। इस ईयरबड्स को 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, जबकि चार्जिंग केस 60 मिनट में चार्ज हो जाता है।

दावा किया गया है कि इस यदि आप सिंगल चार्ज करते है तो यह ईयरबड्स 8 घंटे चलता हैं, अगर वॉल्‍यूम 70% पर हो। इसके अलावा 42 घंटों तक यह एक बार चार्ज होने पर चलती है।