हमारे देश में हर महीने लाखों टू-व्हीलर की खरीदारी की जाती है। जिनमें सबसे ज्यादा बाइक्स ही होती हैं। इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है। ऐसे समय में बाइक्स और स्कूटर्स की बिक्री आम दिनों से कहीं ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में इस साल दिवाली पर भी बाइकों की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है। ऐसे में हम आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों के बारे में यहां जानकारी दे रहें हैं। आइये अब आपको इन बाइक्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
ये हैं पिछले माह की टॉप 10 बाइकें
- हीरो स्प्लेंडर – 3,19,692 यूनिट
- होंडा शाइन – 1,61,544 यूनिट
- बजाज पल्सर – 1,20,126 यूनिट
- हीरो एचएफ डीलक्स – 84,118 यूनिट
- टीवीएस रेडर – 48,753 यूनिट
- बजाज प्लैटिना – 48,615 यूनिट
- हीरो पैशन – 36,230 यूनिट
- हीरो ग्लैमर – 35,578 यूनिट
- टीवीएस अपाचे – 26,774 यूनिट
- रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 – 26,003 यूनिट
इन बाइक्स की होती है सबसे ज्यादा बिक्री
आपको बता दें कि हमारे देश में सस्ती कम्प्यूटर बाइक्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। जिनमें हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन और हीरो एचएफ डीलक्स अदि बाइकें शामिल हैं। इसके बाद में 125 सीसी सेगमेंट में टीवीएस, बजाज और हीरो मोटोकॉर्प जैसी बाइकों की बिक्री होती है। बजाज पल्सर और टीवीएस अपाचे सीरीज की बाइकें युवा वर्ग में सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। यदि पावरफुल बाइक की बात की जाए तो इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को लोग भारत में सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।