नई दिल्ली। इन दिनों भारत में छोटी इलेक्ट्रिक कारों का क्रेजकाफी तेजी से बढ़ रहा है। जिसमें हर किसी की सहूलियत को देखते हुए कपंनिया नए फीचर्स के साथ लॉच कर रही है टाटा टियागो EV इसका एक बड़ा उदाहरण है। जिसके लॉन्च होने से पहले ही खरीदारों की बुंकिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन अब इनके बीच ऐसी एक और कार आने वाली है जो टियागो EV की भी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। MG मोटर कपंनी जल्द ही अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार Comet को भारत में उतारने वाली है।
हाल ही मेंकंपनी ने अपनी इस नई कार के नाम की घोषणा कर दी है। यह नाम प्रतिष्ठित 1934 के ब्रिटिश हवाई जहाज से लिया गया है।
नई Comet जैसे ही भारत में अगले महीने (अप्रैल 2023) तक लॉन्च होती है तो इसका सीधा मुकाबला टाटा टियोगा ईवी से ही होगा जिसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है। भारत की सबसे छोटी कारों में से एक एमजी दिखने में ऑल्टो और टाटा नैनो के समान ही है लेकिन काफी छोटी है। एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर करते हुए इसके कुछ चीजों का खुलासा किया किया है।
MG Comet EV बैटरी पैक
जिसमें बताया जा रहा हैं कि MG Comet को एमजी कॉमेट की लंबाई लगभग 2,900 मिमी होगी। इसमें 3 दरवाजे दिए गए है, जिसमें दो दरवाजे साइड में और पीछे की तरफ एक होगा। यह 4 सीटर कार होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में इस कार की कीमत 10 लाख रुपये के करीब हो सकती है।