Eunorau Flash E-Bike: जब से सड़कों पर स्कूटी का चलन तेजी के साथ हुआ है तब से लोग छोटे-मोटे कामों को करने के लिए साइकिल की जगह टूव्हीलर वाहन चलाना ज्यादा पसंद करने लगे है क्योकि स्कूटी की तेज रफ्तार के साथ हर काम बड़ी ही असानी के साथ हो जाते है। लेकिन अब आपको साइकिल में भी वही रफ्तार देखने को मिलने वाली है क्योकि बाजार में ऐसी कई इलेक्ट्रिक साइकिल आ गई हैं। जो कम वजन की होने के साथ तेज रफ्तार के साथ दौड़ती नजर आती हैं।
अभी हाल ही में अमेरिका की एक निजी कंपनी Eunorau Flash ने मार्केट में एक शानदार आकर्षक लुक वाली Eunorau Flash E-Bike ई-बाइक को लॉन्च किया है। जो तीन अलग-अलग तरह की बैटरी के साथ पेश की गई है। इस ई-बाइक में 350 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
Eunorau Flash E-Bike डिज़ाइन
Eunorau Flash E-Bike की मजबूती को देखें तो कपंनी ने इसकी बॉडी को एल्यूमीनियम और स्टील से बनाया है। इस ई-बाइक को मार्केट में तीन वेरिएंट के साथ पेश किया है। जिसका पहला वेंरियट फ्लैश-लाइट, दूसरा है फ्लैश एडब्ल्यूडी और तीसरा है फ्लैश वेरिएंट।
Eunorau Flash E-Bike की मोटर की बात करें तों इनमें सबसे पहले वेरिएंट फ्लैश-लाइट में 750 वॉट की मोटर देखने को मिलेगी, जबकि दूसरे में 750 वॉट के डुअल मोटर और तीसरे वेरिएंट में1,000 वॉट के इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है इस बैटरी को ई-बाइक की सीट के नीचे फिट किया गया लगाया गया है।
Eunorau Flash E-Bike की बैटरी और कीमत
Eunorau Flash E-Bike की बैटरी के बारे में बात करें तो इस में कपंनी ने 2,808wh की पॉवरफुल एलजी बैटरी पैक दिया गया है। जो एक बार चार्ज करने पर करीब 350 किलोमीटर का रेंज देती है। इस ई-बाइक में बैटरी को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। इसकी कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है।