Hyundai Exter Base Variant: ये बात तो हम सब जानते है कि अब तक मार्केट में टाटा पंच सबसे ज्यादा डिमांड में बनी हुई है. आपको जानकार हैरानी होगी कि ये इतने ज्यादा डिमांड में है कि हर महीने इस गाड़ी कि लगभग 8 से 10 हज़ार यूनिट ही बिकी है. लेकिन ये डिमांड थोड़ी कम हुई है जब से Hyundai Exter Base वैरिएंट मार्केट में आया है.इसके आने के वजह से टाटा पंच कि सेल पर असर पड़ा है. कहा जा रहा है पंच से ज्यादा के सेफ्टी फीचर्स इस Hyundai Exter Base वैरिएंट में मिलते है.
Hyundai Exter Base Variant
बता दे कि Hyundai Exter Base Variant में 6 एयर बैग मिलते है तो वही टाटा पंच में सिर्फ 2. आपको Hyundai Exter Base Variant में एक दो नहीं बल्कि 5 वेरिएंट मिलते है. आपको इन सभी वेरिएंट में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 83 hp का पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस कार के इंजन को स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
यही नहीं कंपनी ने Hyundai Exter Base वैरिएंट में सिर्फ पेट्रोल नहीं बल्कि CNG वर्शन भी बनाया है. बात अगर CNG वर्जन कि करें तो इसकी इंजन आपको 69 hp का पावर और 92. 5 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. आपको इसमें टाटा पंच से कई ज्यादा फीचर्स मिलते है. आपको इसमें डैश कैम भी मिलता है. ऐसे में अगर आप भी कोई कार खरीदने का प्लान कर रहे है तो इससे बेहतर आपके लिए कुछ और हो ही नहीं सकता.
यही कारण है जिसके वजह से टाटा पंच कि बिक्री काफी कम होने लगी है. आपको टाटा पंच में ज्यादा ऑप्शन भी नहीं मिलते. लेकिन ये चीज़ Hyundai Exter Base Variant में मिलेंगे ही मिलेंगे. आप अपने हिसाब से अपनी बजट के हिसाब से अपनी गाड़ी को खरीद सकते है.