पुराने समय की बात करें तो बाइकों का लुक और इंजन दोनों धाकड़ हुआ करते थे। पुराने समय की बुलेट और राजदूत इसके उदहारण हैं। आज के समय में कंपनियां पुरानी बाइकों को ही नए फीचर्स के साथ नए लुक में पेश कर रहीं हैं। यामाहा और बुलेट इसके ताजा उदहारण हैं। इसी क्रम में आज हम आपको राजदूत बाइक के बारे में बता रहें हैं। जो की जल्दी ही भारतीय सड़कों की शाना फिर से बनने वाली है। आइये इस संबंध में आपको विस्तार से बताते हैं।

मिलेगा दमदार इंजन

बताया जा रहा है कि नए लुक में आ रही राजदूत में इस बार पहले से अधिक दमदार इंजन आपको दिया जाएगा। पहले वाली बाइक के इंजन में एयर तथा पेट्रोल का मिक्सअप एकदम सही होता है लेकिन पहले की बाइक में आपको 173 सीसी का इंजन दिया जाता था। जो की काफी हल्का था। बताया जा रहा है कि इस बार इसमें 250 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन दिया जाएगा जो की पहले इंजन से काफी ज्यादा पावरफुल होगा। पहले इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया था।

मिलेंगे नए बदलाव

इस बार इस बाइक में आपको कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें आपको पहले से अधिक दमदार इंजन तो दिया ही जाएगा साथ ही इसके लुक में भी बदलाव किये जा सकते हैं। जिसके कारण यह बाइक पहले से अधिक अट्रेक्टिव लगेगी। ख़बरों के अनुसार इस बार इस बाइक में कंपनी 250 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन को देने वाली है।

आधुनिक फीचर्स का होगा समावेश

बताया जा रहा है कि इस बाइक में आपको आधुनिक फीचर्स भी दिए जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार इस बाइक में कंपनी आपको डिजिटल डिस्‍प्ले, नेविगेशन, ड्राइव एनालिट, मोबाइल चार्जिंग, स्‍लीपर क्लच जैसे आधुनिक फीचर्स भी देगी साथ ही इसका माइलेज भी पहले से अधिक होगा।