OnePlus SmartTV: वर्तमान समय में ज़माना इतना मॉडर्न और एडवांस हो गया है कि सब कुछ अब सभी लोगों को स्मार्ट और डिजिटल चाहिए. जैसे-जैसे जमाना एडवांस और स्मार्ट हो रहा है ठीक वैसे वैसे लोग अपने पास की हर चीज को स्मार्ट और मॉडर्न चाहते हैं.
जहां एक तरफ स्मार्टफोन भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक लॉन्च हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अब टीवी भी स्मार्ट तरह से भारतीय बाजार में आ गई है. जी हां दोस्तों अगर आप भी अपने घर में नया स्मार्ट टीवी लाने की सोच रहे हैं तो वन प्लस OnePlus दे रहा है आपको एक ऐसा बिंदास फाड़ू ऑफर जिसमें आपको मिल रही है ₹10,000 रुपए की भारी भरकम छूट.
दरअसल आपको बता दें, OnePlus अपनी वनप्लस TV Y1S Pro पर पूरे 20% का भारी डिस्काउंट ऑफर दे रहा है, जिसके तहत आपको ये स्मार्ट टीवी 10 हजार रुपए सस्ती मिल रही है. इसी के साथ साथ आपको इस टीवी की खरीदारी पर कई सारे बैंक ऑफर और डिस्काउंट भी दिए जा रहे है.
OnePlus की इस स्मार्ट टीवी यानी की वनप्लस TV Y1S Pro की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 49,999 रुपये है और OnePlus के 20% डिस्काउंट के बाद आपको ये स्मार्ट टीवी 10 हजार रुपए सस्ती यानी की 39,999 रुपए पढ़ने वाली है. आइए आपको इस स्मार्ट टीवी में मिलने वाले फंक्शन के बारे के विस्तार से बताते हैं.
OnePlus TV Y1S Pro Smart TV स्पेसिफिकेशन
अगर वनप्लस TV Y1S Pro स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बता करें तो इसमें आपको 55 इंच की स्क्रीन मिलेगी जो की 4K UHD LED स्क्रीन होगी. इस स्मार्ट टीवी के एक फंक्शन ऐसा भी दिया गया है जिसपर पिक्चर चलने पर बिल्कुल सिनेमा स्क्रीन जैसा फील आयेगा.
इस टीवी के ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो इसमें 24 स्पीकर्स दिए गए है जो इसकी साउंड को बेस्ट बनाते है. साथ ही साथ आपको ये भी बता दें इस स्मार्ट टीवी में स्टोरेज की बात करें तो इसमें 2GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा. इस स्मार्ट टीवी को आप अपने फोन से कनेक्ट करके पूरी तरह से कंट्रोल भी कर सकते हैं इसके लिए आपको OnePlus द्वारा एक ऐप भी दी गई है जिसे आप आपके फोन में डाउनलोड कर अपने टीवी को अपने इशारे से नचा सकते हैं.