Ola New Service: आप सब ने ओला का नाम तो सुना ही होगा. असल में इस ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस ओला से आपने कई बार कैब, बाइक या ऑटो बुक किया होगा. ऐसे में अब इस प्लेटफॉर्म से आप पार्सल सर्विस का भी फायदा उठा सकते हैं. यही नहीं ओला ने शुक्रवार से अपनी ओला पार्सल सर्विस को लॉन्च कर दी है. बता दे यह सर्विस अभी बेंगलुरू में शुरू हुई है. आपको इससे बहुत ही ज्यादा फायदा होने वाल है.
जी हाँ ओला की इस पार्सल सर्विस के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का यूज़ किया जा रहा है. यही नहीं इस ओला कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर खुद इस बात की जानकारी दी है. उनका इस बात पर यह कहना है कि ‘बेंगलुरु में ओला पार्सल की सर्विस शुरू होनी है. इस तरह भारत में एक और ऑल इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर लॉजिस्टिक्स सिस्टम की शुरुआत होनी है. आपको भी इसका बहुत ही फायदा होने वाला है.
फ्री मिलेगी सर्विस
आपकी जानकारी के लिए बता दे ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने बेंगलुरु के लोगों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. असल में कंपनी अपनी पार्सल सर्विस को आज और कल बंगलरू में बिल्कुल फ्री रखने वाली है. असल में यह फ्री सर्विस शुरू होने वाली है. असल में कई सारे लोग ओला की नई सर्विस ओला पार्सल को मैसेज कर रहे हैं. यह फ्री सर्विस आज दोपहर से शुरू होने वाली है.
जानिए रेट्स
बता दे ओला पार्सल सर्विस के रेट्स के बारे में बात करें, तो 5 किलोमीटर के लिए 25 रुपये, 10 किलोमीटर के लिए 50 रुपये, 15 किलोमीटर के लिए 75 रुपये और 20 किलोमीटर के लिए 100 रुपये तय किये गए है. इस समय पोर्टर, स्विगी जिनी, उबर और डंजो जैसी कंपनियां इंट्रा-सिटी पार्सल डिलीवरी सर्विस दे रही है.